भगवानपुर : प्रखंड में शिक्षक दिवस पर रही धूम

भगवानपुर ( बेगूसराय) पूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस की धूम रही। प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरूआ में उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह व सहायक शिक्षक सुमित कुमार भारती के संयुक्त नेतृत्व में सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

वहीं गुरु शिष्य परंपरा का जिवंत दृश्य भी देखें गये, जिसमें शिष्य सह शिक्षक सुमित कुमार भारती ने अपने पूज्य गुरुदेव विजय भारती व रामप्रकाश साह का चरण स्पर्श कर व डायरी सौंपकर आशिर्वाद ग्रहण किया जो छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया, इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह ने कहा कि जो शिक्षक समर्पित भाव से ईमानदारी पूर्वक छात्रों को ज्ञानार्जन करवायेंगे, उन्हें शिष्य भी आदरपूर्वक पूजेंगे।

ईश्वर की असीम कृपा से शिक्षक बनने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है, इस शौभाग्य को व्यर्थ की बातों में गंवाने वाले शिक्षक कभी पूजे नहीं जायेगें। उक्त अवसर पर उपरोक्त शिक्षक के अलावा शिक्षक धर्मेन्द्र सहनी,विरदेव कुमार,तहसीन अंजूम, रानी कुमारी, शंकर कुमार ग्रामीण रामप्रकाश साह शिक्षक नीलम देवी,रेणू कुमारी, नूतन कुमारी रामपदारथ चौरसिया सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर में उक्त अवसर पर बच्चों व शिक्षकों के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया, जिसमें बच्चों ने केक काटकर प्रसाद ग्रहण किया तथा शिक्षकों ने छात्रों के बीच गुरु शिष्य परंपरा के संदर्भ में व्याख्या की।

उक्त अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह, शिक्षक रामनारायण यादव, रामशंकर पाठक,मीना कुमारी, राजकुमारी,इन्दू कुमारी, सतीश कुमार, यूसुफ आज़ाद,रामसगून, प्रदीप, विनोद, धर्मवीर,फैसल अली, विजय शंकर आदि उपस्थित थे वहीं उक्त अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर गांव स्थित आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर में भी धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।