भगवानपुर : पैक्सों में वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन

भगवानपुर ( बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न पैक्सों में रविवार को वार्षिक आमसभा आयोजित किए गए ।मेंहदौली पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह व रसलपुर पैक्स का व्यापार मंडल भवन भगवानपुर में पैक्स अध्यक्ष सिकन्दर चौधरी की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित कर वार्षिक लेखा जोखा,अंकेक्षण, विभागीय योजना, सदस्यों के कर्तव्य व अधिकार, अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना आदि पर विस्तृत विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से आमसभा द्वारा कार्यों का अनुमोदन व कार्यवाही की संतुष्टि की गई।

रसलपुर पैक्स में स्थित दूकान के भाड़ा व नवीनीकरण का एग्रीमेंट,पी एन बी का ए टी एम खोलने,के सी सी बढ़ोतरी आदि पर भी विचार विमर्श किया गया वहीं कोआपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक शिल्की कुमारी ने पैक्स भवन मेंहदौली में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उक्त अवसर पर उपस्थित पैक्स अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह ने कहा कि 200से अधिक किसानों का केसीसी पैक्स के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। उक्त अवसर पर पंसस टुनटुन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजय कृष्ण झा,रामइकबाल चौधरी, यशवंत चौधरी, इन्द्रदेव राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।