विभिन्न मांगों को लेकर ए बी वी पी का महाविद्यालय परिसर में धरना आयोजित

भगवानपुर ( बेगूसराय) विजय भारती : आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् तेघरा नगर इकाई के द्वारा भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित राम विलास सिंह कॉलेज, तेयाय में सुचारू रूप से वर्ग संचालन, छात्रों से नामांकन में अवैध वसूली, शुद्ध पेयजल, कालेज परिसर में जंगल एवम छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग काउंटर , साइकिल स्टैंड की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर उक्त महाविद्यालय ए बी वी पी के अध्यक्ष शुभम कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया ।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि कोई भी कॉलेज कैंपस विद्या का मंदिर माना जाता है, लेकीन तेयाय कॉलेज प्रशासन इसे अवैध वसूली का अड्डा बना रही है न कॉलेज में नियमित रूप से वर्ग संचालन होता है और ना ही नियमित रूप से कॉलेज द्वारा छात्रों तक सूचना पहुंचाया जाता है मौके पर उपस्थित परिषद के उपाध्यक्ष सत्यम कुमार ने कहा कि कॉलेज में आए दिन छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है बार बार निवेदन करने के बावजूद भी प्रिंसिपल इस बात को गंभीरता ना ही लेते हैं ना ही कॉलेज प्रशासन , छात्र करे तो क्या करे और अगर इस संबंध में किसी तरह का सवाल किया जाता है तो छात्रों को धमकाया जाता है कि काम करवाना है तो आपको रूपया देना ही होगा अगर यही रवैया रहा तो हमलोग आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होगे ।

छात्रों के आंदोलन के मद्देनजर कॉलेज के प्राचार्य नज़रुल इस्लाम और कॉलेज के प्राध्यापक राजकुमार ईश्वर ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई करेंगे एवं अगले सत्र से कॉलेज में ऑफलाइन ऐडमिशन बंद किया जाएगा एवं ऑनलाइन एडमिशन लिया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार की अवैध वसूली का कोई सवाल नहीं होता है आपकी सभी मांगों को जल्द से जल्द हम पूरा करेंगे वहीं अतुल कुमार और अभिषेक ने कहा कि कॉलेज में हम लगातार छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को लगातार प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं । उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष अंकेश कश्यप, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस प्रभाकर, नगर मंत्री गोविंद कुमार, सोनू, गौरव, बिट्टू, नीतीश, एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।