इंटर नामांकन में 138 कालेजों को भी OFSS पोर्टल पर चढ़ाए बोर्ड – प्रो गणेश प्रसाद सिंह

भगवानपुर ( बेगूसराय) वित संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मचारी कल्याण महासंघ पटना के अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने बिहार विधालय परीक्षा समिति से छात्र हित में 138 इंटर कालेजों को ओ एफ एस एस पोर्टल पर अबिलम्ब लोड करने की मांग की हैं।अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद सिंह के हवाले से प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो पी के झा प्रेम ने आज भगवान पुर में प्रेस को बताया कि पिछले महीने ही माननीय उच्च न्यायालय ने सी डब्ल्यू जे सी 86/2021में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संकल्प सं,427/2020को रद्द करने का फैसला सुनाया था ।

अतः उक्त फैसले को ध्यान में रखते हुए सरकार और बोर्ड को नामांकन से वंचित 138 कालेजों को भी पोर्टल पर अबिलम्ब चढ़ाना चाहिए ताकि वहां नामांकन के लिए इच्छुक छात्र/छात्राओं को इसका लाभ मिले।और वित संपोषित कर्मियों को लम्बित अनुदान का भुगतान किया जाना चाहिए।प्रो. प्रेम ने बताया कि आगामी शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर राजधानी पटना में एक भव्य शिक्षा समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एंव केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ साथ बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा कई विधायक व विधान पार्षद भाग लेने की स्वीकृति दे चुके हैं।

जिसमें महासंघ की स्मारिका अन्तर विधा का लोकार्पण भी किया जा रहा है।आज प्रो प्रेम के नेतृत्व में भगवान पुर प्रखंड के कई महाविद्यालयों में वित संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मचारीयों के द्वारा व्यापक जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमें प्राचार्य धर्मदेव प्रसाद तथा प्राचार्य सुरेश साह, प्राचार्य डा, प्रदीप कुमार सिन्हा , प्राचार्य अखिलेश चौरसिया के साथ, प्रो दिलीप कुमार, प्रो. राम इकबाल चौधरी, प्रो, ब्रजेश कुमार, प्रो रंजू रानी , प्रो ओम कुमार सिंह, प्रो हीरा झा, श्याम सुंदर राय,राम कुमार झा, दिनेश प्रसाद सिंह, श्री राम राम, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।