प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बेगूसराय डीएम ने किया टेक्सटाइल कलस्टर सेंटर का उद्घाटन

तेघड़ा/बेगुसराय : लॉकडाउन में स्वदेश लौटे हुए मजदूरों के लिए बिहार सरकार का एक प्रयास है कि क्यों नहीं उनके घर में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए, और इसी क्रम में आज बेगूसराय जिला के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने तेघड़ा में एक टैक्सटाइल क्लस्टरका सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ बेगूसराय जिला के डी0डी0सी0 सुशांत कुमार ,आई0 आई0 एम0 विशेषज्ञ, शुभ,डी0आईं0 के जी0म0 राजकुमार शर्मा, तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी, राकेश कुमार, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे थे।

उद्घाटन के बाद जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण देश की स्थिति बिलकुल विपरीत हो गई है। अर्थव्यवस्था पर बहुत अधिक जोर पड़ा है ,क्योंकि सभी लघु एवं गृह उद्योग बंद हो गए हैं। जो बड़ी कंपनी हैं उसमें से भी अधिक में ताला लगा हुआ है ।इसी कारण से देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बिहार सरकार का प्रयास है कि सुदूरवर्ती गांव में या वहां जहाँ पर काफी संख्या में मजदूर है और उनके आसपास उनके लिए कोई रोजगार नहीं है। उन्हे टेक्सटाइल कलस्टर सेंटर में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत इन लोगों को सरकार के द्वारा कच्चे सामान उपलब्ध कराए जाएंगे और यह लोग इसका निर्माण करके ,अपने स्तर से या फिर सरकार की मदद से खुले बाजार में बेचेंगे हालांकि इन लोगों को किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं मुहैया कराया जाएगा।

इन लोगों को कच्चा सामान और उसको तैयार करने के लिए जो भी मशीनें लगेगी वह दिया जाएगा, हालांकि आज यहां पर इन लोगों के द्वारा कुछ विशेष प्रकार के कपड़े बनाए गए हैं। जिसकी बाजार में काफी अधिक कीमत है ,लेकिन इन लोगों ने अपने मेहनत से क्लस्टर सेंटर पर बनाया है ।जो काफी अधिक प्रभावी एवं रचनात्मक काम है। यदि पूरे जिला में और भी सेंटर खोले जाए तो उससे जहां एक तरफ रोजगार में बढ़ावा आएगी, रोजगार को गति आएगी, वहीं दूसरी तरफ आम लोगों के भी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने ने कहा कि बहुत सारी ऐसी परियोजनाएं बिहार सरकार के द्वारा जल्द ही जिले में लागू करने की तैयारी चल रही है।