रानी टोल दियारा गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि घायल,12 नामजद अज्ञात पर प्राथमिकी

बछवाड़ा ( बेगूसराय )/सुनील कुमार सुशांत थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के रानीटोल दियारा गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई मारपीट की घटना में पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि समेत दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों पक्षों ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है ।

मामले को लेकर दादुपुर पंचायत रानीटोल दियारा गांव निवासी जगदीश राय उर्फ मुन्ना यादव की पत्नी दादुपुर पंचायत की मुखिया रामदाय देवी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत करते हुए बताया कि मैं अपने दरवाजे पर अपने पति और पंचायत रोजगार सेवक रूपेश कुमार के साथ सरकारी कार्य कर रही थी तभी गांव के विरेन्द्र चौधरी, अमन कुमार, सुमन कुमार ,गुलशन कुमार, विशाल कुमार समेत पांच अज्ञात लोग हरवे हथियार लेकर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए दो लाख रुपए रंगदारी टेक्स की मांग की गई और कहा कि पंचायत में काम करोगे तो दो लाख रुपए देना होगा ।

इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई । इसी दौरान अमन कुमार ने लोहे की रॉड से मेरे पति के सर पर प्रहार कर दिया जिससे उनका सर फट गया और लहूलुहान होकर बेहोश होकर गिर पड़े । फिर भी सभी लोग लाठी-डंडे से उनके ऊपर प्रहार करते रहे । जब उनको बचाने के लिए मैं दौड़ी तो सुमन कुमार मेरे सर में पिस्तौल सटाकरकर बोला तू चुप रहो नहीं तो दोनों को एक साथ ऊपर भेज दें । साथ ही मेरे गले से सोने का चैन झपट लिया और गुलशन कुमार मेरे बालों को पकड़कर खिंचकर गिरा दिया जब मैं शोर मचाई तो शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे । आसपास के लोगों को जमा होते देख कर आकाश में गोली फायरिंग करते हुए सभी वहां से भाग निकला । स्थानीय लोगों द्वारा मुझे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।

वही मामले को लेकर रानीटोल दियारा गांव निवासी चंद्रशेखर चौधरी के पुत्र विजेंद्र चौधरी ने भी आवेदन देकर बछवाड़ा थाना में मामले की शिकायत किया है । उन्होंने बताया कि मैं चिकित्सा काम से पेशेंट देखने के लिए जा रहे थे तभी संयोग बस मेरे पंचायत का रोजगार सेवक रूपेश कुमार जगदीश राय उर्फ मुन्ना के दरवाजे पर बैठा मिल गया । रूपेश कुमार के यहां हमारा एक लाख रुपए बकाया है जिसकी मांग मैंने किया । जिस पर दोनों में नोकझोंक होने लगी ।

इसी बीच जगदीश राय उर्फ मुन्ना राय, कांग्रेस राय, गीता राय ,मिथिलेश कुमार ,अंकित कुमार ,राहुल कुमार सभी एक साथ घर से लाठी डंडा पिस्तौल लेकर सड़क पर आ गया व जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर प्रहार करने लगा । जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया । मैं जोर-जोर से जब चीखने लगा आसपास के लोग जमा हुए । आसपास के लोगों को जमा होते देख सभी वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों द्वारा मुझे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया ।मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।