ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी स्तर पर प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया शुरू

बछवाड़ा (बेगूसराय)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में सोमवार को ग्रामीण चिकित्सको का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर के रुप में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कृष्ण व डब्लूएचओ के मुनीटर प्रेम कुमार मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के करीब दो दर्जन ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण में भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में वैसे ग्रामीण चिकित्सको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो ग्रामीण चिकित्सक एनआइओएस की परिक्षा पास कर लिया है। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हे गांव में कोरोना के लक्ष्ण वाले मरीज को चिन्हित कर उन्हे जांच करना है। जांच के दौरान मरीज पॉजेटीव पाया जाता है तो उसे 14 दिनो के लिए होम आइसोलेशन में रखते हुए मरीज का ईलाज के दौरान ग्रामीण चिकित्सक का सहयोग लिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान दादुपुर,गोविन्दपुर तीन,रानी एक,दो,तीन,फतेहा समेत विभिन्न पंचायत के ग्रामीण चिकित्सक चुन्नु कुमार राय,विश्वजीत गौतम,विपीन कुमार राय,कमल नरायण राय,मो गुलाब,अनिल कुमार,वीरेन्द्र चौधरी,रजनीश कुमार भारती,कन्हैया कुमार,मनोज वीर बहादुर राय,अमरेश कुमार राय,रणवीर कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।