बेरोजगार युवाओं की टोली महागठबंधन प्रत्याशी के हैं मुरीद

बछवाड़ा, बेगूसराय: समूचे देश में बिहार में सुशासन के साम्राज्य स्थापित होने का महज़ ढ़िंढोरा पिटा जा रहा है। असल में यहां भ्रष्टाचार और बेरोजगारों की फैक्ट्री बन गयी है। बिहार के पढ़ें लिखे युवाओं का इन पंद्रह सालों के भीतर उम्र सीमा पार कर गयी, मगर सुशासन की सरकार नें रोजगार सृजन की दिशा में कोई साकारात्मक पहल नहीं किया।

हजारों लाखों बिहार बेरोज़गारी की मार झेल कर परदेश पलायन को बिवश हैं। उक्त बातें महागठबंधन व वाम दल के संयुक्त प्रत्याशी सीपीआई नेता अवधेश कुमार राय नें कही। श्री राय बछ्वाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बेरोज़गारी की मार झेलते युवा भी बिहार में सत्ता परिवर्तन की बाट जोह रहे हैं। शायद इसलिए बेरोजगार युवाओं की टोली महागठबंधन के प्रत्याशी श्री राय के मुरीद हो गये है।

वोट मांगने सड़क पर निकले के प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर सामने आ गये हैं। महागठबंधन प्रत्याशी के संघर्ष शैली को जानकर मुरीद युवाओं के द्वारा जमकर सेल्फी खिंचने का दौर चला। मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री भुषण सिंह, सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास, राजद के प्रदेश महासचिव कुमार रूपेश आदि उपस्थित थे।