राजजपा नें समारोह पूर्वक मनाया राष्ट्र कवि दिनकर जयंती

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार स्थित गोविन्द कोम्प्लेक्स में बुधवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रामधारी सिंह दिनकर की जंयती का आयोजन समारोह पूर्वक किया। कार्यकर्ताओ ने दिनकर जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव किशन कुमार ने कहा दिनकर जी की सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके जन्मभूमि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।

वही प्रवक्ता मनोज कुमार राहुल ने कहा हम मांग करते है कि राष्ट्रकवि दिनकर जी को मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाय। महिला मोर्चा अध्यक्ष वीना देवी ने कहा कि मानवीय और सामाजिक दृष्टिकोण से दिनकर जी की रचना हर काल में प्रासंगिक रहेगी। आने वाले समय में युवाओं को इसकी आवश्यकता महसूस होगी।उन्होंने कहा कि जब सत्ता जनता की हाथों में होगी तभी हम रामधारी सिंह दिनकर जी को सच्ची श्रधांजलि अर्पित कर सकते है। समारोह के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार राय,प्रखंड युवा अध्यक्ष टिंकु सवर्ण,प्रखंड प्रधान महासचिव मुनमुन राय,महिला मोर्चा अध्यक्ष वीना देवी,अतिपिछड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष अजित महतो,प्रखंड प्रचारक गुड्डू कुँवर,किसान अध्यक्ष सुभाष झा’बंटू’, विक्रम कुमार,संजय राय,सत्यम भारद्वाज,अनुतोष कुमार,नीलम देवी आदि लोग उपस्थित थे।