जमीनी विवाद को ले हुए मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल घायल, थाने में किया शिकायत

बछवाड़ा(बेगूसराय) /सुनील कुमार सुशांत थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के चमथा गोपटोल गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में चमथा दो पंचायत के गोपटोल निवासी रामोतार राय उर्फ हसन राय का पुत्र योगेन्द्र राय बुरी तरह से घायल हो गया । स्थानीय लोगो की मदद से घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय भेज दिया ।

मामले को लेकर घायल योगेंद्र राय ने अपने ही गांव के पांच लोगो के खिलाफ बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है । उन्होने अपने आवेदन में बताया कि बुधवार की सुबह हम अपने घर पर थे उसी समय मेरे ग्रामीण फुलो राय,संजीव राय,मंचुश राय,अनिता देवी,कोमल कुमारी अपने अपने हाथो में लाठी,डंडा,लोहे का रोड, फरसा, भाला लेकर आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा,वही मंचुश राय फरसा से मेरे सर पर वार किया जिससे मेरा सर फट गया । वही अन्य लोगो द्वारा मारपीट करने के कारण लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया ।

मारपीट के दौरान हुए शोरगुल व चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जमा हुए । आसपास के लोगों को जमा होते देख सभी वहां से भाग निकला । जिसके बाद स्थानीय लोगो व परिजनों के द्वारा घायलावस्था में ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया । मामले को ले थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है । मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कानुनी कार्यवाही की जाएगी ।