जानिए आखिर क्यों है ? बिहार में शराबबंदी कानून खतरे में : दरोगा शराब माफिया से मांगते हैं एक लाख की घुस

बछवाड़ा : बिहार सरकार शराबबंदी का ढोल पीटकर जनता की कानों को अनसाते नहीं तक रही है। लेकिन शराबबन्दी के चार साल होने के बाद भी सूबे में अवैध रूप से शराब के कारोबार चरम पर हैं। इसके पीछे की एक कहानी बेगूसराय के बछवाड़ा से आई है। कथित रूप से एक शराब माफिया से बछवाड़ा पुलिस के एक दरोगा केस मैनेज के नाम पर एक लाख तक का डिमांड कर दिए। जिस लड़के से दरोगा ने डिमांड किया उसने बातचीत की ऑडियो वायरल कर दी।

जिसके बाद शराब माफिया एवं बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण कुमार सिन्हा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में एक युवक मोनू कुमार (काल्पनिक नाम) एवं बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण सिन्हा के बातचीत के दौरान उक्त एसआई युवक से सीधे तौर पर एक लाख रूपए बतौर रिश्वत मांगी जा रही है। उक्त धटना के विडियो व आडियो वायरल होते हीं जहां पुलिस महकमे में भुचाल आ गया है, वहीं आम लोगों में पुलिसिया चरित्र की काफ़ी छीछालेदर हो रही है।

युवक ने कहा कि दरोगा ने फोन कर मांगी रिश्वत की रकम युवक नें भी खुद के द्वारा जारी विडियो में कहा है कि मेरा मोबाइल नंबर 7631017718 है। इस नंबर पर थाने के एसआई अपने मोबाइल नंबर 7870975995 से फोन कर एक लाख रुपए की मांग की जा रही है। एस आई और थाने के थानाध्यक्ष मुझे तंग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने के एवज में शराब के मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देने की धमकी देते हैं।

क्या हो पाएगी कार्रवाई ? ऑडियो वायरल होने के बाद बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि क्या इस वायरल ऑडियो पर सम्बन्धित दरोगा पर पुलिस विभाग के द्वारा जांच पड़ताल कर कोई भी एक्शन लिया जाता है या नहीं , ये तो आने बाले वक्त में पता चल सकेगा , परंतु जिस तरीके से खुलेआम रिश्वत मांगी गई है ये कहीं ना कहीं पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। सम्बन्धित दरोगा से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया लेकिन किसी कारणों से सम्पर्क नहीं हो पाई