बछवाड़ा : शटर तोड़ ज्वेलरी दुकान से आभूषणों की चोरी

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित रेणु ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोङकर हजारों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। रानी गांव निवासी पीड़ित दुकानदार अजय साह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है।

उन्होंने आवेदन में बताया कि मै प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम अपना दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात को अज्ञात चोरों ने मेरे दुकान के शटर को तोड़कर चोरों ने दुकान में प्रवेश कर गया और लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन लॉकर नहीं टूट सका। लॉक तोड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गए। आसपास के लोगों की आहट सुनकर अज्ञात चोरों ने लॉकर के बाहर दुकान में रखा जेवरात तकरीबन अस्सी हजार रुपए का लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों जब दूकान के पास आये तो देखे कि दुकान का शटर टूटा हुआ है ।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दुकानदार को दिया। सूचना के पर जब मे दुकान अपने दूकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था व लॉकर के बाहर रखा हुआ जेवरात गायब था। दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर घटना में शामिल चोरों की पहचान की जा रही है।