बछवाङा में सभी सरकारी और निजी संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस , फहराया गया तिरंगा ध्वज

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सभी सरकारी और निजी संस्थानों पर पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया ।

प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख राधा देवी कौशल विकास परियोजना परिसर में बीडीओ कुमारी पूजा मनरेगा कार्यालय परिसर मैं पिओ मनीष कुमार, बीआरसी भवन परिसर में शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी , ई किसान भवन परिसर में कृषि पदाधिकारी दयानंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टर राजीव कुमार , बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ निकहत प्रवीण , बछवाड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजीत कुमार आदर्श मध्य विद्यालय नारेपुर में प्रधानाध्यापक विशेश्वर पासवान उच्च विद्यालय नारेपुर परिसर में श्री कृष्ण चौधरी मध्य विद्यालय रानी परिसर में रामसेवक दास उच्च विद्यालय रानी परिसर में श्रवण कुमार , तक्षशिला इंटर नेशनल स्कूल रानी परिसर में निदेशक अमित विक्रम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोधना में प्रधानाध्यापक लालवेन्द्र राय, पंचायत भवन रानी तीन परिसर में मुखिया अमरजीत राय , पंचायत भवन गोधना परिसर में मुखिया नूतन देवी , पंचायत भवन रानी एक परिसर में मुखिया गीता देवी पंचायत भवन रानी दो परिसर में मुखिया दीपांकर कुमार ,पंचायत भवन गोविन्दपुर तीन परिसर में मुखिया शंकर साह , पंचायत भवन चमथा एक परिसर में संजय दास चमथा दो पंचायत भवन परिसर में मुखिया राकेश कुमार राय , कादराबाद पंचायत भवन परिसर में टुनटुन पासवान आदमी है झंडोत्तोलन किया व तिरंगा लहराया ।

समूचे प्रखंड क्षेत्र में बछवाड़ा थाना परिसर में किए जा रहे हैं झंडोत्तोलन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा जहां पुलिस थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया गाजे-बाजे ढोल ताशे के साथ झंडोत्तोलन किया गया । जहां झंडोत्तोलन के मौके पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी समाजसेवी जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद थे । झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुषों में काफी उत्साह था कई विद्यालयों में बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली ।