स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित

बछवाङा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय नारेपुर सभागार में शुक्रवार को अमृत महोत्सव को ले लोहिया विचार मंच बछवाड़ा के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के बुद्धिजीवी समाजसेवी जनप्रतिनिधि समेत आमजन मौजूद थे । सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के विधान पार्षद सर्वेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य आरबीएस कॉलेज दलसिंहसराय के उमेश चंद्र प्रसाद सिंह व माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के पूर्व सचिव सुधाकर राय मौजूद थे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आगत अतिथियों व आयोजन समिति के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

आयोजन समिति द्वारा सभी आगत अतिथियों को फूल माला व चादर से सम्मानित किया गया । वह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व आयोजन समिति के द्वारा क्षेत्र के बीस स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों रामविलास चौधरी ,गिरधर गोपाल, उमेश चंद्र प्रसाद सिंह ,शशि शेखर राय ,श्रीमती प्रभा देवी , चंद्र नारायण चौधरी, धनंजय कुमार राय, सुशीला देवी, नव देव प्रसाद सिंह, उमाकांत राय, बाबू नारायण राय, हरिश्चंद्र राय, सच्चिदानंद ईश्वर ,श्याम बिहारी झा, दर्शन मिश्र ,सीताराम ठाकुर ,राजीव चौधरी ,अमरकांत ईश्वर, सुनील कुमार राय, संदीप कुमार को फूल माला चादर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिजन सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर अपार खुशी हो रहा है । बछवाड़ा का यह सम्मान समारोह समूचे बिहार में एक अनोखा सम्मान समारोह होगा। सम्मान समारोह समूचे बिहार को एक जीवंत संदेश देने का काम करेगा । सोए हुए राष्ट्रीयता को जागृत करने का यह महत्वपूर्ण एवं सशक्त हथियार है । उन्होंने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की अमर गाथा आज भी राष्ट्र प्रेम को दर्शा रहा है । आज हमलोगो को स्वतंत्र देश के नागरिक कहलाने का गौरव उन्ही स्वतंत्रता सेनानी का देन है।

यदि आज हम स्वतंत्र भारत में आजादी से जीवन ज्ञापन कर रहे है तो उसका श्रेय लाखो स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है । इस आजादी की लड़ाई में सभी जाति,वर्ग से उपर उठकर देश को आजाद कराने में हमेशा सहयोग करते हुए बलिदान देने का काम किया । वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक सह साहित्यकार डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने कहा कि अपने पुरखों पूर्वजों तथा अतीत का स्मरण जो समाज और राष्ट्र नहीं करता है वह समाज और राष्ट्र के बिखर जाता है ।

वही लोहिया विचार मंच बछवाड़ा के संयोजक अरुण कुमार राय ने प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का परिचय कराते हुए उनके कार्यों का विस्तृत रूप से रखा । कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के पूर्व सचिव सुधाकर राय ,उच्च विद्यालय नारेपुर के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण चौधरी ,फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, पूर्व मुखिया शुभकांत ईश्वर, विवेकानंद शर्मा प्रभाकर राय आदि ने संबोधित किया । आगत अतिथियों का स्वागत भाषण अवकाश प्राप्त शिक्षक शशि शेखर राय व धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शंकर राय ने किया । मौके पर तेजनारायण चौधरी , महादेव महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।