प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,सफल प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड मुख्यालय पंचायत रानी एक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय नारेपुर के प्रांगन में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रखंड क्षेत्र के कुल 48 मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 12 विद्यालय के छात्रो ने सीनियर वर्ग व 36 विद्यालय के छात्र जुनियर वर्ग के छात्रों ने शिरकत किया।

प्रतियोगिता में क्विज , निबंध, क्रॉसवर्ड , पेंटिंग, स्पेलिंग बी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले म़े निवंध में मध्य विद्यालय दुलारपुर दियारा के चंदा कुमारी ,क्विज प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोधना के प्रिंस कुमार,स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बछवाड़ा के राहुल कुमार, क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय नारेपुर के आर्या नंदनी, आशुभाषण प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय नारेपुर के साक्षी कुमारी, पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रसीदपुर के आर्ची कुमारी है ।

वही सीनियर वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहांपुर के कृष्ण कुमार,क्विज प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहांपुर के करण कुमार, स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बछवाड़ा के सोनी कुमारी, क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फतेहा के अनुभव चौधरी,आसुभाषण में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रूदौली के प्रगति कुमारी व पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नारेपुर के नंदनी कुमारी को घोषित किया गया ।

प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के साथ साथ पुरूस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को प्रसस्ति पत्र के अलावा डिक्शनरी , द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसस्ति पत्र के अलावा ग्रामर व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को प्रसस्ति पत्र के साथ स्टुमेंट बॉक्स देकर पुरुस्कृत किया गया।

मौके पर संजीत कुमार मुन्ना, श्रवण कुमार, रविन्द्र कुमार साहु, अरविन्द कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, अर्पणा कुमारी, संगीता कपुर , निखत प्रवीण, सिकंन्दर कुमार मौजूद थे.