बछवाड़ा प्रखंड सरपंच संघ की बैठक आयोजित

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार स्थित समुदायिक भवन में बुधवार को बछवाड़ा सरपंच संध की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संध के प्रखंड अध्यक्ष किरण कुमारी ने किया। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि संविधान के अनुसार सरपंच को ग्राम कचहरी चलाने के दौरान आवेदन के आधार पर एक सीमित फैसला करने का अधिकार तो दिया गया है ।

लेकिन सुरक्षा की कोई सुविधा प्रदान नही दिया गया है। जिस कारण ग्राम कचहरी चलाने व ग्रामीण द्वारा दिये गये आवेदन पर सुनवायी के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेघड़ा प्रखंड के धनकौल पंचायत के सरपंच मीना देवी के पुत्र को विगत दिनो अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दिया। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि सभी सरपंच को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाय।

जब तक हमलोग सुरक्षित नही होगें तब तक समाज के लोगो को सुरक्षा प्रदान करना संभव नही है। उन्होने कहा कि सभी पंचायत में ग्राम कचहरी बना हुआ नही है। जिस कारण कही ना कही निजी जगह पर ग्राम कचहरी लगाना पड़ता है। सरकार के द्वारा घोषणा किया गया था कि जहां निजी जगह पर ग्राम कचहरी चलाया जाता है वैसे ग्राम कचहरी को किराये के रूप में एक हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा।

लेकिन किराये की राशि का भुगतान नही किया गया। उन्होने कहा कि सरपंच को जब तक ग्राम कचहरी संचालन के दौरान सुरक्षा प्रदान नही किया जाएगा तब तक हमलोगो का संधर्ष जारी रहेगा। बैठक में सरपंच रविन्द्र कुमार राय,बिरजू मल्लिक,नीरज कुमार,रविन्द्र चौधरी,अशोक राय,हरेराम निराला,विजय शंकर दास आदि सरपंच व प्रतिनिधि मौजूद थे।