निर्वाचित पंचायत वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण तिथि की हुई घोषणा

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचित सभी वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गई है । बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के उपरांत त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानो के निर्वाचित सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा किया गया था । जिसमें जिलापरिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य का तीन दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण दिया गया।

जबकि निदेशक सह परियोजना निदेशक बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था, पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के पंत्राक 459 दिनांक 27 जून 2022 के आलोक में वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण किया जाना है । जिसका शिड्युल विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है । पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के मास्टर ट्रेनर,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,तकनीकी सहायक,लेखापाल सह आई टी सहायक एवं कार्यपालक सहायको के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया।

प्रशिक्षण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के कुल 18 पंचायत के विभिन्न वार्ड सदस्य के लिए दिनांक 29 अगस्त 2022 से प्रखंड कार्यालय स्थित अम्बेदकर भवन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा । जिसमें 29 अगस्त को रसीदपुर,चिरंजीवीपुर,फतेहा,गोविन्दपुर तीन व भिखमचक, 01सितम्बर को चमथा एक,चमथा दो,चमथा तीन व विशनपुर,5 सितंबर दादुपुर,रानी एक,रानी दो,रानी तीन तथा 8 सितंबर को बछवाड़ा, अरबा,रुदौली,कादराबाद एवं गोधना के वार्ड सदस्यो को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।