नामांकन की प्रक्रिया खत्म होते ही प्रत्याशियों का गणित बिठाने के साथ-साथ जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू

तेघड़ा नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन का दौड़ सोमवार को खत्म होते ही प्रत्याशियों व समर्थकों अपने अपने हिसाब से गणित बैठाने के साथ ही जोड़-तोड़ की राजनीति के साथ मैदान में सक्रिय होते नजर आ रहे हें। इस बार की चुनाव में सबकी निगाहें मुख्य पार्षद पद को लेकर टिकी हुई है।

अनारक्षित महिला होने के कारण प्रमुख राजनीतिक दल के कई कद्दावर नेता खुद अभ्यार्थी प्रतिनिधि बनकर तो कई तालमेल की राजनीति के तहत मैदान में पसीना बहाना शुरू कर चुके हें। 20 सितंबर मंगलवार से कार्यालयों में दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा के तहत फॉर्म जांच की कार्रवाई चलाई जा रही है जो 21 सितंबर बुधवार को संपन्न हो जाएगा। 22 से 24 सितंबर के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया चलाई जाएगी जबकि 25 सितंबर को अंतिम रूप से अभ्यार्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी तत्पश्चात उसी दिन प्रत्याशियों की बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन भी हो जाएगा। अभी से ही चुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनावी तापमान का पारा तेजी से चढ़ने लगा है।

विभिन्न पदों के लिए नामांकन किए गए प्रत्याशियों में मुख्य पार्षद पद के लिए मनजुशा, नीलम देवी, सोनाली भारती , शालिनी देवी , शुशीला देवी , अझली देवी , जलेश्वरी देवी , रेहाना खातून आदि ने उम्मीदवारी दी है वही उपमुख्य पार्षद पद के लिए प्रियम देवी, पूनम देवी, रागनी देवी , सोनी देवी,नसीमा खातून , जीनत परवीन शामिल हैं। पार्षद पद के लिए वार्ड नं एक से इंद्रपुरी देवी , सीता देवी , हिमा देवी और आशा देवी , वार्ड नं दो से मुकेश कुमार सिंह और गौरव कुमार सिंह , वार्ड नं तीन से बबलू कुमार , अशोक चौधरी , सौरभ कुमार , पिंटू कुमार , गोपाल कुमार और उमाकांत साव ,

वार्ड नं चार से कुमारी मोनिका , अमरीका देवी और अमन कुमार , वार्ड नं पांच से शबाना खातून , नगमा ए कादिर , अर्चना साहू , वार्ड नं छह से संतोष कुमार राय , सरोज कुमार राय , दीपक राय , रामबाबू साह और मोहन कुमार , वार्ड नं सात से मुकेश कुमार , संतोष कुमार और माधो महतो , वार्ड नं आठ से कन्हैया कुमार और मो शाहिद , वार्ड नं नो से रूकसाना खातून , पुतुल देवी , सहानी परवीन और अलका कुमारी , वार्ड नं दस से नूतन देवी , रानी देवी , रेखा देवी , सुदामा देवी , नसीमा खातून , वार्ड नं 11 से शांति देवी , रामपियरिया देवी , शारदा सुमन , मधु देवी , बिन्दु देवी और जुली देवी ,

वार्ड नं 12 से श्याम बाबू महतो , हरेराम पंडित, समा प्रवीण , वार्ड नं 13 से सुनील साह , मो कलीम , राजकिशोर मिश्रा , देवनंदन कुमार , रामशंकर कुमार , वार्ड नं 14 से तारा देवी और मीना देवी , वार्ड नं 15 से रूपम देवी , सुनीता देवी , सोनाली कुमारी , धर्मशीला देवी और सोना देवी , वार्ड नं 16 से किरण कुमारी और शिवशंकर पासवान , वार्ड नं 17 से सुमन देवी , गीता देवी , कविता देवी , वार्ड नं 18 से संतोष कुमार साह , सीता देवी , प्रविन्द्र कुमार , फिरोज और दिनेश कुमार , वार्ड नं 19 से सुरेश प्रसाद रौशन , पंकज कुमार , अशोक मिश्रा , आदित्य प्रकाश और प्रमोद मिश्रा ,

वार्ड नं 20 से सरिता कुमारी , ज्योति कुमारी , बेबी देवी , सुमिता देवी , शाहनवाज बेगम , वार्ड नं 21 से फरहत यासमीन , खुशबू यासमीन , वार्ड नं 22 से रामप्रवेश सिंह , गुंजन कुमार और शुभम कुमार , वार्ड नं 23 से श्यामा देवी, रानी देवी , नन्दनी देवी , रीना देवी , वार्ड नं 24 से राहुल कुमार और राज कुमार सिंह , वार्ड नं 25 से मुकेश पासवान , सिकंदर कुमार , मो अफरोज , सुमित कुमार , गोपाल कुमार और ध्रुव पोद्दार , वार्ड नं 26 से माला कुमारी , इंदु देवी , सीता कुमारी , नूतन देवी और मीरा देवी , वार्ड नं 27 से भोगा देवी और निर्मला देवी , वार्ड नं 28 से मुरारी कुमार सिंह और रविन्द्र कुमार प्रत्याशी है।