अस्पताल भवन के घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणों में रोष, रोका गया निर्माण कार्य

तेघरा ( बेगूसराय) तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत गौरा एक पंचायत के वार्ड संख्या 7 दुग्ध समिति के समीप बनाए जा रहे सरकारी अस्पताल भवन में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया। भारी लागत से अस्पताल भवन का निर्माण कार्यकारी एजेंसी ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। जिस एजेंसी के द्वारा भवन निर्माण में नींव खुदाई से लेकर अब तक घटिया निर्माण कार्य किया है। इस घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया। जहां निर्माण स्थल पर कोई सूचना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।

निर्माण कार्य में मिलावटी रेत जो मिट्टी युक्त थी। घटिया किस्म की गिट्टी एवं दीवार में लगाई जा रही सीमेंट की अल्प मात्रा एवं निर्माण की दब क्वालिटी को देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।यह अस्पताल भवन बनने से गौरा 1 पंचायत में ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हें। पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी हेमंत कुमार शर्मा, ग्रामीण अमरनाथ राय, उपसरपंच रामाधार राय, ब्रजकिशोर चौधरी, वार्ड सदस्य योगा पासवान, दीपक ठाकुर, संतोष कुमार चंदन कुमार महतो एवं छात्र नेता अतुल राय अनजान सहित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोकने उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे को ज्ञापन भेजकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।

अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए विभिन्न सामग्रियों का जांच हेतु सैंपल लेकर उनके द्वारा आगे की विधि संबंत कार्रवाई की आश्वासन दी गई।