आजादी का अमृत महोत्सव ,स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

तेघरा (बेगूसराय) देश की आजादी के 75 वे सालगिरह को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. इसके तहत पूरे देश भर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लोगों कर लोगों को आजादी के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्कूली बच्चे तिरंगा यात्रा निकाल रहे हें।

इसी के तहत गुरुवार को तेघरा प्रखंड अंतर्गत लालो चंपा जगती उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया 3 से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिससे आजादी की यादों को ताजा करवाया गया साथ ही आजादी के संघर्ष के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक ,भौगोलिक संरक्षण करके अपने पीढ़ी के लिए संरक्षण करके रखना चाहिए साथ ही हमें अपने अमर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने देश के गौरवशाली अतीतस्मरण करते हुए पुरखों के विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए। लोगों ने तिरंगा यात्रा को खूब सराहा