बिग ब्रेकिंग : बेगूसराय में रिश्वत लेते अमीन हुआ गिरफ्तार

तेघड़ा (अनंत कुमार ) : सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से व्यापक पैमाने पर पूरे बिहार राज्य में अंचल अधिकारियों का तबादला किया गया हालांकि एक तरफ कयास लगाए गए की चुनाव को लेकर यह तबादला शुरू हुआ लेकिन अब इस तबादला के बीच निगरानी की टीम सशक्त हुई है।

और वर्तमान में जिले के बरौनी अंचल में अमीन पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार को निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है साथ ही 10,000 रुपये कैस जो अवैध रूप से एक व्यक्ति से लिया गया था उसे भी बरामद किया, बताते चलें कि बरौनी से पहले सुरेंद्र कुमार तेघरा अंचल में अंचल अमीन पद पर कार्यरत थे जिनके विरुद्ध लोगों ने कई बार अंचल अधिकारी से गुहार भी लगाई ,लेकिन उस समय उन गुहार लगाने वाले व्यक्तियों का सुनने वाला कोई नहीं था।

उसके बाद उनका स्थानांतरण हो गया और वह बरौनी चले गए लेकिन उनका रवैया जस का तस रहा जिसका प्रतिफल मंगलवार को निगरानी की टीम ने पकड़ी है हालांकि टीम अभी या नहीं बताया की उक्त आरोपी को पूछताछ के लिए ले जा रहा है या न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है लेकिन कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ी धोखाधड़ी और घूसखोरी से पर्दा उठा है।