AISF तेघरा अंचल में ने चलाया सदस्यता अभियान

तेघड़ा (बेगूसराय) एआईएसएफ का उद्देश्य भगत सिंह के सपनों का देश बनाना।इसी उद्देश्य को पुरा करने के लिए सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर से AISF का सदस्यता अभियान शुरू हुआ जो 02 अक्टूबर गांधी जी के जयंती दिवस तक चलेगा। सदस्यता अभियान शुरुआत एआईएसएफ के अंचल कमेटी के द्वारा तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चलाकर दर्जनों छात्र युवाओं को सदस्य बनाया गया।

छात्र संघ के मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी ने कहां की हम आग्रह करते हैं तमाम छात्र साथियों से आप AISF का सदस्यता ग्रहण करें सभी गांव में सदस्यता अभियान चलेगा AISF छात्र नौजवानों को एकताबद्ध करते हुए देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करबाने के लिए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सभी छात्रों को ओनर्स और पीजी में मनमुताबिक विषय में नामांकन कराने के लिए संघर्ष तेज करेगा ।

उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद कीजिए अपने अधिकार को पाने के लिए एक होकर सत्ता से लड़ना ही पड़ेगा। इसके अलावे AISF का सदस्यता अभियान तेघड़ा अंचल के चिल्हाय पंचायत के साथियों के साथ शुरू किया।