गौरा एक सच्चा आश्रम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा के उपरांत 24 घंटे अखंड संकीर्तन की शुरुआत

तेघरा ( बेगूसराय) श्री सच्चा बाबा के अवतरण”दिवस सह भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव दिवस पर तेघरा प्रखंड अंतर्गत गौड़ा एक श्रीसच्चा आश्रम से बाबा श्रीसच्चा एवं श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं व बाबा के भक्त शामिल हुए। श्री सच्चा आश्रम से शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती से स्वागत हुआ। सुबह सवेरे छप्पन भोग लगाया गया। शाम को शुरू हुई शोभायात्रा देर रात को समापन हुआ। शोभा यात्रा पूरे गांव व मोहल्ले का भ्रमण करते हुए वापस श्री सच्चा आश्रम पहुंचकर संपन्न हुआ।

बैंड बाजे के मधुर भक्ति धुन पर बाबा के मूल मंत्र सर्व जगो सर्वत्र जगो ,प्रभु आप जगो परमात्मा जगो, दुखांन्त्क खेल का अंत करो सुखांन्तक खेल का प्रकाश करो, प्रभु आप जगो परमात्मा जगो के मधुर भक्ति धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। फूलों से सजा श्रीबाबा सच्चा एवं श्री रकृष्ण की तस्वीर एवं सजावट आकर्षण का केंद्र रहा। कलाकारों ने बाबा के प्रक्रम एवं उनके लीला मंचन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शोभायात्रा समापन के तत्पश्चात आश्रम के श्री सच्चा यज्ञशाला में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन के आयोजन से पूरे गांव का वातावरण भक्ति एवं उत्सवी माहौल में परिणत हो गया है। ज्ञात हो कि जन्माष्टमी के दिन बाबा कर अवतरण हुआ था । सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व बाबा के भक्त श्री स्वामी दयानंद, स्वामी हरि ओम, स्वामी भारत भूषण, स्वामी वज्र भूषण ,स्वामी दीक्षित के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हें।