कई मुद्दों को लेकर तेघरा प्रखंड सरपंच संघ की बैठक आयोजित

तेघरा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड के सरपंच संघ की बैठक बरौनी एक पंचायत भवन के सभागार में संघ के प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 5 अगस्त को जिला समाहरणालय पर 11 सूत्री मांग को लेकर धरना की तैयारी एवं सरपंचों को हो रही परेशानी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।अध्यक्षता करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष हीरालाल महतो ने बताया कि निर्वाचित हुए महीना हो गया लेकिन सरपंच ,उप सरपंच एवं पंचों का अभी तक प्रशिक्षण नहीं हो पाया है.

कई ग्राम कचहरी में न्याय मित्र एवं सचिव की नियुक्ति तक नहीं की गई है इस स्थिति में सरपंचों को न्यायिक कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर ना तो सरकार विचार कर रही है और ना ही अधिकारी उन्होंने बताया कि प्रखंड के ग्राम कचहरी पकठौल, आधार पुर, गौरा दो एवं पकठौल में न्याय सचिव एवं गौरा एक एवं बरौनी 1 में न्याय मित्र का पद रिक्त है जिससे ग्राम कचहरी के कार्य का निष्पादन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन अपराधियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने एवं हमला करने का घोर निंदा किया गया इसके अलावा सभी ग्राम कचहरी में नोटिस को शामिल करने हेतु चौकीदारों की व्यवस्था करवाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर विमर्श किया गया।

बैठक में जिला सरपंच संघ के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर 5 अगस्त को बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना में प्रखंड के सभी सरपंच ,उप सरपंच एवं पंचों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही ग्राम कचहरी को व्यवस्थित करने की मांग की गई ।बैठक में संघ के सचिव सह गौरा एक की सरपंच चांदनी कुमारी, पकठौल सरपंच सह कोषाध्यक्ष प्रमोद चौरसिया, चिल्हाय सरपंच सह संरक्षक गंगा सहनी, बरौनी 3 के सरपंच सह मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, बरौनी एक के सरपंच सह सलाहकार राजेंद्र प्रसाद सिंह, धनकौल सरपंच सह उपाध्यक्ष मीना देवी , पिढ़ौली के सरपंच सुभाष कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि ललित कुमार के अलावे अन सरपंच शामिल हुए।