पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 107 वी जयंती मनाई गई

तेघरा ( बेगूसराय) प्रखंड काँग्रेस कमिटी तेघड़ा द्वारा कांग्रेस भवन तेघड़ा में पार्टी के नेता सरोज पासवान की अध्यक्षता में बेहद ईमानदार, देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी, अखंड बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री पद को निर्विवाद रुप से सुशोभित करने वाले निष्पक्षता के प्रतिमान आदरणीय भोला पासवान शास्त्री जी की जयंती मनाया गया।

अपने संबोधन में श्री पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तीन बार अपना नेता चुना और वे तीन बार संपूर्ण बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे । उनका कार्यकाल निर्विवाद था उनका राजनीतिक व व्यक्तिगत जीवन पारदर्शी था।उनके निधन के बाद उनके खाते में उतने पैसे नहीं थे कि ठीक से उनका श्राद्ध कर्म भी कराया जा सके। मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री एक बेहद ईमानदार और देशभक्त स्वतंत्रा सेनानी में एक थे।

आज के दौर में बिहार की राजनीति में बाहुबलियों और पूंजीपतियों की तूतिया बोलती है। नगर अध्यक्ष रामबाबू साह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री सादा जीवन और उच्च विचार के व्यक्तित्व के धनी थे। मौके पर राजेश कुमार श्रवण ,रणधीर मिश्रा ,परशुराम सिंह, अनिल सिंह, राम चरितर सिंह, बद्री सिंह ,सरोज कुमार पासवान आदि ने अपने प्रिय नेता के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।