कभी नहीं खराब होगा आपका Smartphone Charger, बस भूलकर भी न करें ये गलतियां….

Smartphone’s Charger: स्मार्टफोन का चार्जर एक ऐसा डिवाइस है जिसके बिना फोन के साथ लंबी दूरी तय करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी घर, ऑफिस या सफर के दौरान फोन को चार्ज करने के लिए हम अपनी चार्जर को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाते हैं

और वह अपने आप काम करना बंद कर देता है. स्मार्ट फोन का चार्जर कई बार बराबर कनेक्टिविटी मिलने के बाद भी फोन को बहुत धीरे चार्ज करता है. ऐसे में हम चार्जर को खराब समझ कर उसे कचरा में फेंक देते हैं और नया चार्जर खरीदने के लिए 1 हजार रुपए तक खर्च कर देते हैं.

स्मार्टफोन के चार्जर को बचाने के तीन साधारण तरीकों

  • स्मार्टफोन के चार्जर (Smartphone’s Charger) को नमी से दूर रखना चाहिए. गीले हाथों से चार्जर का प्रयोग करने से चार्जिंग स्पीड काफी धीमी हो जाती है क्योंकि चार्जर में किसी न किसी माध्यम से पानी प्रवेश कर जाता है. यदि आप भी अपने स्मार्टफोन के चार्जर को लंबे समय तक उपयोग करना चाहते हैं तो उसे पानी के संपर्क से दूर रखना होगा.
  • यदि आप इस स्मार्टफोन के चार्जर (Smartphone’s Charger) से फोन को लगातार चार्ज करते हैं या फिर एक फोन की चार्ज होते ही दूसरा फोन तुरंत चार्ज में लगा देते हैं, तो अभी आपका चार्जर खराब हो सकता है क्योंकि एक चार्जर की कैपेसिटी एक ही फोन को चार्ज करने की होती है.
  • स्मार्टफोन को चार्ज (Smartphone’s Charger) करते समय यदि आपका चार्जर का एडेप्टर (Adaptor) गरम हो गया हो तो भी स्मार्टफोन को कुछ देर तक चार्ट से निकाल देना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक एडेप्टर (Adaptor) की हिटिंग भी चार्जर को खराब कर देती है.