मात्र 1999 रुपये देकर खरीद सकेंगे Jio phone next, दिवाली से शुरू होगी बिक्री, यहां से करें बुक..

न्यूज डेस्क: जियो हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए फीचर्स, नए प्लान तथा मोबाइल लॉन्च करती रहती है। लेकिन, इसी बीच करीब लंबे इंतजार के बाद जिओ ने अपना जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

फोन की कीमत 6499 रुपए है, बाकी के अमाउंट आप 300 रुपए की EMI पर भी चुका सकते हैं। वैसे, ग्राहक चाहें तो पूरा पेमेंट करके भी इस फोन को खरीद सकता है। आइए जानते हैं जियो के इस नए फोन के फीचर्स और बुकिंग के बारे में विस्तार से…

यहां से बुक करें: जियो फोन नेक्स्ट की कीमत और बिक्री की तारीख का एलान तो हो गया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इसकी बुकिंग कैसे होगी। Jio phone next के लिए आप जियो की वेबसाइट www.jio.com/next पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी जियो स्टोर पर भी जा सकते हैं। Jio phone next को 7018270182 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करके भी बुक किया जा सकता है।

मोबाइल के कुछ फीचर्स: बता दे की फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी RAM के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है, जिसमें एक नैनो सिम लगेगा। इसमें 3500MH की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी दी गई है।