SIM Swap : आपके फोन में है SIM Card, लेकिन कोई और कर सकता है नंबर यूज, जानें- कैसे?

SIM Swap : आज की डिजिटल दुनिया में लोग मोबाइल से ही सब काम ऑनलाइन तरीके से कर रहे है। आजकल तो लोग अपने मोबाइल नंबर हर किसी चीज में जोड़ रखे है जिससे कि उन्हें हर चीज की जानकारी अपने मोबाइल पर मिल सके।

यहां तक कि आपके बैंक अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट भी मोबाइल नंबर से ही जुड़े हुए है और एक OTP की मदद से इसे कोई भी जनरेट कर सकता है। क्या आपको पता है कि SIM आपके फोन में होने के बाद भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके नंबर को इस्तेमाल कर सकता है?

दरअसल, आजकल स्कैमर्स SIM Swapping के जरिये आपके SIM की क्लोनिंग करके आपसे फ्रॉड कर सकते है। कई बार बैंक की तरफ से भी इसे लेकर जानकारी दी जा चुकी है। पहले स्कैमर्स आपकी बेसिक जानकारी लेते है और चोरी हुई सिम से आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।

SIM Swapping से बढ़ रहे फ्रॉड के मामले

आजकल भारत के हर कोने से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ रहे है। स्कैमर्स कई तरीकों से आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते है। SIM Swapping के जरिये आपकी बेसिक डिटेल लेते है और बैंक में कॉल कर टार्गेट यूजर का नाटक करते है।

इसमें कई बार पकड़े जाते है तो कई बार वे सफल हो जाते है। इसके बाद ये टेलिकॉम ऑपरेटर से सम्पर्क कर आपकी पुरानी सिम बंद करवाते है और आपके ही नाम से नई सिम लेकर उससे फ्रॉड करते है। आपको जब तक इस बात का पता चलेगा तब तक आपके खाते से सारे पैसे उड़ा लिए जाएंगे।

SIM Swapping से कैसे बचें

अगर आप SIM Swapping से बचना चाहते है तो आपको फिशिंग ईमेल और इंटरनेट पर मौजूद अन्य एक्टिविटी से सावधान रहना जरूरी है। कोई भी ईमेल भेजने या मैसेज करने से पहले सावधानी जरूर बरतें। अगर आपके पास सिम को बदलने के लिए कोई मैसेज आता है तो इसे नजरअंदाज करें। लेकिन ध्यान दें कि आपका सिम चालू रहें।