India 6G : भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट 6G, जानें- क्या है तैयारी…..

India 6G : इस समय दुनिया के साथ साथ भारत 5G इंटरनेट सेवाओं की तरफ आगे बढ़ रहा है और देश के कई शहरों में 5G टेलिकॉम सेवाएं शुरू भी कर दी गई है। लेकिन अब जल्द ही PM मोदी द्वारा लॉन्च किए गए ‘भारत 6G विजन’ के तहत अब हमारा भारत 6G इंटरनेट सेवा शुरू कर दुनिया में सबसे आगे होगा।

हाल ही में केंद्रीय टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने “भारत 6G गठजोड़’ की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत टेलिकॉम सेक्टर के सभी लोग इस नई तकनीक को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 2030 तक 6G पेटेंट के मामले में भारत की हिस्सेदारी 10% तक ले जाने का लक्ष्य है।

क्या है भारत 6G गठजोड़

ये एक उद्योग जगत के नेतृत्व में चलने वाला ग्रुप होगा जिसमे सरकारी के साथ ही प्राइवेट कम्पनियां भी हिस्सा लेंगी। इसमें शिक्षा और शोध संस्थाओ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसका लक्ष्य है कि 6G के इस्तेमाल से जुड़ी बारीकियों का पता लगाना और 6G से जुड़े उपकरणों को तैयार करने के बाद बाजार तक पहुंचाना। इसके साथ ही गुजरात में 1-2 महीने में देश की पहली सेमी कंडक्टर चिप प्लांट का शिलान्यास और दिसंबर 2024 तक इसका उत्पादन शुरू होगा।

कई क्षेत्रों में होगा काम

इसका इस्तेमाल सर्जरी और ईलाज के अलावा चिकित्सा के कई कामों में होगा और शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल होगा। कई देश ऐसे है जहाँ 6G बेड उपलब्ध है और वहाँ इस टेक्नोलॉजी से जुड़े उत्पादों का परीक्षण हो रहा है। जानकारी के अनुसार स्पेन, ब्रिटेन, फिनलैंड, फ्रांस और ग्रीस में काम चल रहा है जबकि जापान भी इसका परीक्षण कर रहा है।

ऐसे काम आएगी तकनीक

• ये 5G से हर काम में 10 गुना अधिक तेज होगी।
• दो लोगों के बीच बेहतर बातचीत और आजकल के चैट GPT, AI और मशीन लर्निंग के समय में तकनीकी रूप से प्रभावी होगा।
• ये इतना मॉडर्न नेटवर्क होगा जो इंसानों के साथ ही प्रकृति और चीजों को भी महसूस करेगा।
• इंटरनेट सस्ता होगा और खर्चो में कटौती होगी।
• तगड़ी सुरक्षा के साथ ही साइबर क्राइम करने वालों के लिए मुश्किल पैदा होगी।