क्या है CEIR सिस्टम? अब आप अपने चोरी हुए मोबाइल को खुद कर पाएंगे ट्रैक? जानें – कैसे?

CEIR System : भारत सरकार वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर 17 मई को मोबाइल ब्लॉकिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम की शुरूआत करने जा रही रही है. न्यूज एजेंसियों के मुताबिक केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ऑफिशियल तौर पर संचार साथी पोर्टल CEIR को लॉन्च करने के लिए लगातर प्रयास कर रहे है.

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे. इस सिस्टम की मदद से लोग चोरी याद गुम हुए फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर पाएंगे. वही सिस्टम को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C – DOT) कर्नाटक दिल्ली महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट रीजन के कुछ टेलीकॉम ऑफिस में सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जो अब पूरे भारत में रोलआउट करने वाला है।

सिस्टम से ब्लॉक और ट्रैक होगा गुम या चोरी हुआ फोन : C – DOT के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि मोबाइल ब्लॉकिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम अब पूरे भारत में शुरू होने जा रहा है. इस शानदार सिस्टम को जल्द ही पूरे भारत में लाँच कर दिया जाएगा, जिसकी मदद से लोग अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे.

इसके अलावा इस सिस्टम में एक in-built मेकैनिज्म है जो मोबाइल की स्मगलिंग की भी पुष्टि करेगा हालांकि उन्होंने अभी तक कंफर्म डेट नहीं बताई है कि यह कब से शुरू होगी. आज क्रिमिनल इतने शातिर हो गए हैं कि मोबाइल फोन चोरी करने के बाद डिवाइस का आईएमईआई नंबर ही बदल देते हैं, जिसके कारण मोबाइल ट्रैक किया ब्लॉक नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया कि यह पोर्टल एम् आई नंबर बदलने के बाद भी डिवाइस को ट्रैक कर सकेगा।

होटल की मदद से 80000 फोन किए गए बरामद : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस पोर्टल की मदद से 4.70 लाख खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है,इसके साथ ही 2.40 लाख से अधिक मोबाइल को ट्रैक किया जा चुका है जबकि 80000 फोन को पोर्टल की सहायता से बरामद भी किया जा चुका है। हाल ही में कर्नाटक पुलिस ने पोर्टल की सहायता से 25 सौ से अधिक चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर ओनर को सौंपा है।