4G फोन पर 5G चलेगा या नहीं..क्या बेकार हो जाएगा आपका पुराना Smartphone? जानिए –

डेस्क : 5G सर्विसेस की शुरुआत भारत में अब हो चुकी है. बहुत से लोगों के मन में एक सवाल कौंध रहा है कि क्या उनके पुराने फोन में 5G नेटवर्क चलेगा. खासकर उन लोगों के फोन में जिनके पास एक 4G स्मार्टफोन मौजूद है. वैसे तो बहुत से यूजर्स के 5G स्मार्टफोन में भी इस समय 5G नेटवर्क नहीं आ रहा है.

हालांकि इस समस्या पर हम पहले भी एक बार बात कर चुके हैं. भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो चुकी हैं. Jio और Airtel ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी समेत 8 शहरों में अपनी सर्विसेस लाइव भी की हैं. ऐसे उपभोक्ता जो एक 4G स्मार्टफोन यूज करते हैं, उनके मन में सवाल है कि क्या 5G का फायदा उन्हें पुराने फोन पर मिलेगा या नही? या फिर उन्हें एक नया 5G स्मार्टफोन अब खरीदना होगा.

क्या आपके पुराने फोन हो जाएंगे बेकार : अगर आपके पास एक 4G फोन पहले से है, तो 5G सर्विस के आने के बाद वे बिल्कुल बेकार नहीं होंगे. बल्कि आप 5G नेटवर्क आने के बाद भी 4G स्मार्टफोन को यूज कर सकेंगे. हां, इस पर आपको 5G वाली स्पीड नहीं मिलेगा, लेकिन आप बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी का फायदा उठा ही सकेंगे.