चिपचिपी हवा से आजादी : कमरे में कहाँ होना चाहिए Cooler – सहीं जगह रखा तो देगा AC जैसी ठंडी हवा

1 Min Read

आज के समय में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इतनी ज्यादा गर्मी है की लोगों को काफी परेशानी होती है। उत्तर भारत में तो गर्मी का क्या कहना अब लोगों का कूलर और कंपनी काम करना बंद कर दिया है। अब सभी लोग A.C की तलाश में है लेकिन आपको बता दे कि कई लोग ऐसे हैं जो बजट कम होने की वजह से AC नहीं ले पाते हैं।

Cooler सही ढंग से काम करे इसके लिए जरूरी यह होता है कि जहां पर कूलर रखा गया है, वहां पर बेहतरीन वेंटिलेशन होना चाहिए। यदि वेंटिलेशन नहीं होगा तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा। दरअसल यह एक ऐसा नियम है, जिसमें बाहर की गर्म हवा को ठंडा करके अंदर भेजा जाता है इसलिए लोग कूलर को खिड़की पर लगाते हैं।

कूलर को खिड़की के पास रखना ही उचित होता है। यदि, उसको ज्यादा जगह मिलेगी तो गर्म हवा ठंडी नहीं हो पाएगी। ध्यान रखे की कूलर कम से कम जगह ले और बाहर की हवा खींचने में सक्षम हो क्योंकि बाहर की हवा खींचकर अंदर लाता है और उसको ठंडा करके हम तक पहुंच जाता है।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version