Whatsapp Alert! इस तरह खाली हो रहे यूजर्स का Bank Account, जल्दी से जान ले ये महत्वपूर्ण बात..

न्यूज़ डेस्क : आज के समय में व्हाट्सएप सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मेसेजिंग प्लेटफार्म है। वहीं व्हाट्सएप भी अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लाया करता है। हाल ही में आए पेमेंट फीचर का लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फीचर को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए यूज़र्स को एक क्यूआर कोड स्कैन करके भेजे जाने वाली राशि लिखनी होगी।

जाने क्या है QR code स्कैम (Whatsapp QR Code Scam) : क्यूआर कोड के इस्तेमाल से आसानी से ऑनलाइन पेमेंट हो जाता है। लेकिन इसी का फायदा उठा कर जालसाज यूज़र्स को चुना लगा रहे हैं। यदि आप कोई प्रोडक्ट बेच रहे हैं तो सकैमर्स समान खरीदने के बहाने वे आपको व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड देता है। इसके बाद आपको समान की कीमत देने के लिए Google पे या किसी अन्य UPI-आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से इसे स्कैन करने के लिए कहता है। ऐसा करने पर पैसा मिलने की जगह बैंक एकाउंट खाली हो जाता है। दरअसल, सकैमर्स कोड स्कैन करने के बाद MPIN मांगेगा जिससे आपके पैसे कट जाएंगे। इसके बाद पैसा आपके खाते से ट्रांसफर हो जाएंगा। ऐसे में स्कैमर्स की नजर इस पर है। स्कैमर्स क्यूआर कोड का उपयोग कर झहटके में आपका खाता खाली कर सकता है।

बचने के लिए इस बात का रखें ख्याल

  • इसे इस्तेमाल करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें या कैश में ही डील करें।
  • क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद नाम या यूपीआई आईडी की सतर्कता से चेक केरने के बाद ही भुकतान करना चाहिए।
  • बता दें कि पैसे मंगवाने के लिए MPIN डालने की आवश्यकता नहीं होती है। यह तभी डाला डाला जाता है जब आप पेमेंट करते हैं।