अगर आपके Smart Phone से Play Store हट जाएं तो क्या होगा? जानें-

Play Store : आजकल टेक्नोलॉजी के दौर से लोग गुजर रहे हैं. यूं कहे कि टेक्नोलॉजी ने लोगों को बदल के रख दिया है. पहले से कुछ ज्यादा ही लोग आज एक्टिव हो चुके हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आजकल लोग स्मार्टफोन के आदी हो चुके हैं.

अगर लोगों के पास से कुछ पल के लिए मोबाइल फोन हटा दिया जाए तो कुछ लोग बेकाबू होने लगते हैं. वहीं कुछ लोगों को भूख प्यास तक नहीं लगती है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं. स्मार्टफोन में मिलने वाले उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में जो शायद स्मार्टफोन में ना हो तो इस पार्ट फोन काम करना पूरी तरीके से बंद कर दे अगर आपको नहीं पता है तो आइए आज हम जानते हैं.

Android phone की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आज स्मार्टफोन है. तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तो स्मार्टफोन का वजूद है. मानो दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों के बिना स्माटफोन यूजर्स का कोई मोल नहीं है.

चाहे हम स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, फोन पे, गूगल पे, गैलरी या फिर ऑनलाइन गेम्स ऐप और प्ले स्टोर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल है. जो अगर स्मार्टफोन में ना हो तो स्मार्टफोन का कोई वजूद नहीं होगा.

स्मार्टफोन से प्ले play store जाए तो क्या होगा?

आज लगभग सभी Android phone में play store पहले से मौजूद होता है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल App को डाउनलोड करना और अपडेट करना होता है, लेकिन आपके फोन में अगर play store ही ना हो तो ऐसे में केवल आप अपने फोन के App को uninstall तो कर सकते हो लेकिन डाउनलोड नही कर सकते हो और ना ही अपडेट कर सकते हो.

कमाल की बात है कि अगर आप इस play store ऐप से किसी भी ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन केवल मात्र play store ऐप एक ऐसा ऐप है जिसे आप नाही डाउनलोड कर सकते हैं और ना ही अपडेट कर सकते हैं.