Samsung को मात देने आ रहा Vivo V29 Lite, 5000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ मिलेंगे 64MP ट्रिपल कैमरा…

Vivo V29 Lite : Vivo एक जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी है. इस कंपनी के स्मार्टफोन्स लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस है. हाल ही में कंपनी ने भारत में Vivo v27 सीरीज को लॉन्च किया है और जल्दी ही वह Vivo v29 lite लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

इस फोन को ग्लोबल मार्केट में तो लॉन्च किया ही जाएगा लेकिन इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है. यह फोन कम कीमत वाला कैमरा फोन होगा. ऐसा कहा जा रहा है अगले महीने अर्थात अर्थात जून में इसे लांच किया जाएगा. इस फोन के कुछ अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में एक टिप्सटर सुधांशु अंभोरे द्वारा खुलासा किया गया है. उनके अनुसार Vivo v29 lite 6.78 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें रिजॉल्यूशन 1080*2400 पिक्सल का और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का होगा. इस फोन में प्रोफेसर Qualcomm Sbapdragon 695 5G इलाज हो सकता है और उसके रैम की बात करें तो वह 8GB का और स्टोरेज सपोर्ट 128GB तक का होगा.

संभावित कैमरा और बैटरी

विवो की इस नई सीरीज v29 lite के कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसका प्राथमिक कैमरा 64 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी सेंसर का डेफ्थ 2 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस होगा. प्राथमिक कैमरे के साथ इसमें एक ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलेगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा. Vivo v29 lite की बैटरी 5000 MAH की होगी और इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो कि 44 वॉट का होगा.

भारत में हाल ही में इसकी सीरीज vivo v27 or vivo v27 pro को लांच किया गया है. v27 एक 3D कर्व्ड स्क्रीन है और इसका बैक का पैनल रंग बदलने वाला है. इस फोन में OIS सपोर्ट का प्राइमरी कैमरा और Sony IMX766v का 50 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है और फ्रंट में एक ऑटो फोकस कैमरा है जो 50 मेगापिक्सल का है.