अब Vi लेकर आया है Airtel और Jio से भी सस्ता प्लान, 100 रूपए की बचत के साथ मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

डेस्क : भारत में इस वक्त सिर्फ तीन टेलीकॉम कंपनियां राज कर रही हैं। ऐसे में सबसे पहले लोग जिओ, एयरटेल और वोडाफोन का ही नाम लेते नजर आते हैं। बता दें की जियो का प्लान इस वक्त 700 रूपए महंगा हो गया है। वही बात करें एयरटेल और वोडाफोन की तो उनके प्लान में 500 रूपय का इजाफा देखने को मिला है। यहां पर हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी ले कर आए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद है।

वोडाफोन आइडिया वाले प्लान में आपको 501 रूपए का प्लान डलवाने पर 28 दिन की वैधता प्राप्त होती है। साथ ही साथ आप रोजाना 3GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जब यह डाटा खत्म हो जाएगा तो आप 16GB एक्स्ट्रा डाटा इस्तेमाल करके अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। ऐसे में कुल मिलाकर आपको टोटल 100GB का फायदा हो जाता है। यह प्लान रिलायंस जिओ से कई गुना अच्छा है।

इस प्लान में आप अन्य नेटवर्क पर सीधा कॉल लगा सकते हैं और रोजाना 100 SMS का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान में आपको रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मनचाहा डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डाटा को इस्तेमाल करने पर कोई रोक टोक नहीं रहेगी। यहां पर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार की सुविधा 1 साल के लिए दी जाती है। साथ ही वोडाफोन की Vi मूवीस और टीवी का वीआईपी एक्सेस भी प्राप्त होता है।

रिलायंस Jio का 601 रूपए वाला प्लान

देखा जाए तो यह पिछले बताया गए वोडाफोन के प्लान से सीधा 100 रूपए महंगा है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही साथ रोजाना आपके 3 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं यदि एक्स्ट्रा डाटा की बात की जाए तो यहां पर आपको 6GB एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है। वही आप किसी भी अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। प्लान में आपको 100 SMS भेजने की सुविधा है। साथ ही साथ डिज्नी और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए दिया जा रहा है।

एयरटेल का 599 रूपए वाला प्लान

इस प्लान में आपको 84 जीबी डाटा इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, बात करें इसकी वैलिडिटी की तो इस प्लान को आप 28 दिन तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपको रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा और आप किसी भी अन्य नेटवर्क पर सीधा कॉल लगा कर बात कर सकते हैं। रोजाना आपको 100 SMS का लुत्फ उठाने को भी मिलेगा। एयरटेल का यह प्लान आपको डिजनी और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है।