Tata और BSNL से कई गुना सस्ता है ये ब्रॉडबैंड प्लान : मिलेगी 300 Mbps स्पीड, कीमत महज 29 रूपये..

डेस्क : उस दर्द को कैसे बयान करूँ यार, जब Pubg खेलने का मन हो और नेट रुक-रुक के चल रहा हो। अगर आपके पास भी यह दर्द है और उसको बयां नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन मत लीजिए। पहले इस लेख को पढ़िए फिर चुप चाप Pubg खेलिए।

Airtel and BSNL broadband plan

क्योंकि इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान के बारे में। दरअसल मार्केट में दो कंपनियां हैं जो सबसे सस्ते प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है। और वो कंपनी है BSNL और Excitel. इस लेख में दोनों कंपनियों के 300mbps वाले प्लान की तुलना कर के आपको बताएंगे कौन सबसे बढ़िया है।

EXCITEL 300mbps broadband Plan :- अगर आप मंथली प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही किफायती साबित होगा। एक्साइटेड का मंथली प्लान ₹899 प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध है। अगर आप ज्यादा दिनों का प्लान प्रेफर करेंगे तो रेट घटता चला जाएगा। इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले डाटा पर कोई फेयर यूसेज पॉलिसी ( FUP ) की लकीर नहीं है। इसके कारण आप डाटा खत्म होने का टेंशन तो छोड़ ही दीजिए।

BSNL 300mbps ब्रॉडबैंड प्लान :- देश के प्रमुख ISP में से एक BSNL को माना जाता है। BSNL का 300mbps का प्लान टेल्को द्वारा पेश की जाने वाली सबसे ज्यादा हाई एंड प्लान भी माना जाता है। इस प्लान को ‘ फाइबर अल्ट्रा ‘ के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान की कीमत प्रति माह 1499 रुपया है। इस प्लान के अंतर्गत आपको 4000 जीबी तक 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 4000 जीबी डाटा यूज़ हो जाने के बाद इसकी स्पीड 4 एमबीपीएस की हो जाती है। यह प्लान डिजनी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पैक कैमूर एक्सेस के साथ भी आपको मिल जाएगा।