Site icon THE BEGUSARAI

Jio, Vi और Airtel के ये हैं बेस्ट 2GB प्रीपेड प्लान, जानकर खुश हो जाएंगे आप….

Jio, Vi and Airtel

Best Recharge Plan : रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी हैं. इन कंपनियों के पास अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान की एक अच्छी खासी लिस्ट है. यदि आप अनियमित कॉलिंग के साथ 2GB डाटा वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो आपको बता दें इन कंपनियों के पास एक से अच्छा एक प्लान मौजूद है. आइये देखते हैं एयरटेल, जिओ और Vi के प्रीपेड प्लान में कौन है ज्यादा अच्छा?

वोडाफोन आईडिया

Vi के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान है जिनकी डेली डाटा लिमिट 2GB है. लेकिन उन प्लान्स की कीमत समय अवधि पर निर्भर है. प्रीपेड प्लान जितने ज्यादा समय का होगा उसकी कीमत उसी के हिसाब से बढ़ जायेगी.

इस कंपनी का 319 रुपये का प्रीपेड प्लान सबसे किफायती है. इस प्लान में उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 sms प्रति दिन और 2 Gb डाटा मिलता है और इसकी वैधता एक महीने की है.

यदि आप ज्यादा समय वैधता का प्लान चाहते हैं जिसमे 2 Gb डाटा हो तो आप 539 रुपये या फिर 839 रुपये के प्लान को चुन सके हैं. इन प्लान में आपको क्रमशः 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है.

यदि आप 1 साल के लिए 2 Gb डाटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो वोडाफोन आइडिया में ये प्लान 1066 रुपये का है और इसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिलेगा.

एयरटेल

एयरटेल कंपनी के पास भी 2GB डेली डाटा लिमिट वाले कई सारे प्रीपेड प्लान्स हैं.

इसका सबसे अच्छा और बजट में फिट प्लान 319 रुपये का है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100sms प्रति दिन और 2GB डेली डाटा लिमिट मिलती है. और अगर आप इसमें एयरटेल Xtream का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये प्लान आपको 359 रुपये में मिलेगा.

अगर आप लम्बी वैलिडिटी के लिए प्लान चाहते हैं तो ये प्लान 56 दिनों के लिए 549 रुपये में और 84 दिनों के लिए 839 रुपये में मिलता है.

रिलायंस जिओ

जिओ के पास भी ऐसे प्रीपेड प्लान की लिस्ट उनकी वैलिडिटी के हिसाब से हैं.

इसका सबसे पहला और किफायती प्लान 249 रुपये का है जिसमे 23 दिन की वैधता मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा की सुविधा है.

लम्बी वैलिडिटी के लिए ये प्लान 299 रुपये में 23 दिन, 533 रुपये में 56 दिन, और 719 रुपये में 84 दिन के लिए उपलब्ध है. इन सभी प्लान्स में डाटा लिमिट 2GB है.

कौन है बेहतर

अगर आप 1 महीने की वैधता वाले 2GB प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो जिओ का 299 रुपये का प्लान है. जो लोग हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते उनके लिए किफायती प्लान जिओ के हैं.

जो लोग प्रीपेड प्लान्स के साथ ओटीटी का लाभ भी चाहते हैं उनके लिए वोडाफोन का 1064 रुपये का प्लान अच्छा है. इसमें आपको डिज्नी + हॉटस्टार मिलता है और एयरटेल के 359 रुपये के प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम की सुविधा दी गयी है.

Exit mobile version