Tata का पैसा वसूल प्लान! 1 साल के रिचार्ज पर होगी ₹3000 की बचत, मिलेगी 500 Mbps की Internet Speed..

न्यूज़ डेस्क : आज जमाना हाई स्पीड इंटरनेट का है। इसके लिए लोग अपने कार्यालय के लिए ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं, ताकि इंटरनेट की स्पीड शानदान रहे। बढ़ते मांग को देखते हुए कई कंपनियां हाई स्पीड वाले वाल पेश कर रही है। ऐसे में टाटा प्ले (Tata Play) और Jio अपने यूज़र्स के लिए 500 Mbps की हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आ रही है। इन सबके बीच आप यह तय कर सके कि कोन सी प्लान उत्तम है।

JioFiber 500 Mbps प्लान : JioFiber प्रतिमाह 2,499 रुपये पर 500 Mbps का प्लान पेश करता है। यह एक सममित अपलोड और डाउनलोड गति देता है। वहीं कई उपकरणों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी भी पेश करती है। वहीं इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार जैसे कुल 17 OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान को रिलायंस जियो की ऑफिसियल वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता हैं। । इसके लिए हम टाटा प्ले और जियो फाइबर के 500 Mbps दोनों प्लान की जनकारी देंगे जिससे आपकी दुविधा समाप्त हो सके और आप बेस्ट प्लान चुने।

Tata Play फाइबर 500 Mbps प्लान : सबसे पहले यह बतादें कि टाटा स्काई ने अपना नाम बदलकर टाटा प्ले फाइबर रख लिया है। वहीं इनके प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किये गए है । इसमें अनलिमिटेड 500 Mbps प्लान प्रतिमाह 2,300 रुपये की खर्च पर आता है। ग्राहक इस प्लान को लम्बे अवधि के लिए भी ले सकता है। कंपनी अलग-अलग वैधता अवधि के लिए 500 Mbps प्लान पेश करती है। तीन महीने के वैधता के लिए 6,900 रुपये लगते हैं। वहीं 6 महीने की वैधता 12,900 रुपये में प्राप्त कर सकतें हैं। मालूम हो कि इसमें 900 रुपये की बचत होती है। इसके अलावा 24,600 रुपये में 1 साल की अवधि मिलती है। इसमें 3000 रुपये की सीधे बचत देखा जा सकता है। यूजर्स को इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3300GB या 3.3TB फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डेटा मिलता है जिसके बाद स्पीड घटकर 3 एमबीपीएस हो जाती है।