Facebook-Twitter इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स बंद होने की स्थिति में इन ऍप्स पर बना सकते हैं अकॉउंट

डेस्क : देश में इस वक्त सोशल मीडिया को नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है। भारत सरकार की तरफ से सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। ऐसे में अगर सोशल मीडिया कंपनी सरकार की दी गई नियमावली को नहीं फॉलो करेंगी तो सरकार सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर को भारत में बैन कर सकती है। यह मुद्दा बीते दिन काफी चर्चा में रहा था जिसके चलते भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनी के बीच गहन बातचीत चल रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी जितना पैसा भारत से कमाती हैं वह सीधा अपने देश ले जाती हैं। ऐसे में सरकार को किसी भी प्रकार का लाभ सोशल मीडिया से नहीं मिलता है। वहीं दूसरी ओर सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से एक्टिव है, जिसके चलते हाल ही में भारत सरकार का विदेश में नाम खराब हुआ। यह सारी घटनाएं चुनाव के दौरान हुई जिसके चलते सरकार की छवि बिगड़ी। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया कि वह सोशल मीडिया के नियमों को बदलेगा, इसी बीच लोगों के दिमाग में यह बात चलने लगी की अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद हो गए तो वह कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करेंगे तो आज हम ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाले हैं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं ‌।

Sandes : Sandes एक ऐसी एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और व्हाट्सएप के विकल्प में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के ज़रिए व्हाट्सएप की तरह डेटा इन्क्रिप्टेड होता है और मैसेज स्टाइलिंग, ग्रुप चैटिंग, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल की सुविधा दी जाती है। इस एंड्राइड एप्लीकेशन का साइज 36 एमबी है।

Koo : Koo एप्लीकेशन को ट्विटर के विकल्प में इस्तेमाल कर सकते हैं। Koo ऐप सरकार भी इस्तेमाल करने के लिए कहती है, बता दें कि यह सभी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है और इसका साइज 23 एमबी है, जो आजकल की आधुनिक ऐप से कई गुना कम है। ऐसे में इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

MeWe : MeWe एप्लीकेशन बिल्कुल फेसबुक की तरह काम करती है। फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम भी भारत में काफी प्रचलित है, जिसके चलते मीवी एप्लीकेशन में आप अपने एवं अपने दोस्तों और साथ ही साथ परिवार के लोगों को भी जोड़ सकते हैं। यहां पर आपको फेसबुक की तरह ही न्यूज़ फीड, वीडियो फीड और सोशल ग्रुप बनाने का मौका एवं अन्य कई तरह की सुविधाएं मिलती है। बता दें कि यह एप्लीकेशन 160mb की है और यह गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 अंक की रेटिंग के साथ मौजूद है।

भारत सरकार के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के जरिए बाहरी सोशल मीडिया कंपनी को यह चेतावनी दी गई थी कि अगर वह 3 महीने के भीतर अपनी नियमों को नहीं बदलते हैं तो उन पर बैन लगा दिया जाएगा। ऐसे में 3 महीने की समय अवधि पूरी हो गई है। फिलहाल भारत में यह सभी एप्लीकेशन काम कर रहे हैं।