चुपके से देखें किसी का WhatsApp Status, सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा, जानें- ये ट्रिक

WhatsApp Status : हमारी आम जिंदगी का एक आम सा हिस्सा बन गया है और अब हम इसके आदि हो चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं whatsApp स्टेट्स से जुड़े कुछ तरीके जिनके बारे में आप नहीं जानते। इन तीन ट्रिक से आप किसी का भी whatsApp स्टेट्स देख सकते हैं और उसको पता भी नहीं चलेगा।

1.रीड रीसीट्स को बंद करें 

WhatsApp एड्रॉयंड और iOS दोनों यूजर्स को रीड रीसीट्स को बंद करने की सुविधा देता है, जिससे मैसेजेस को बिना किसी को पता चले  पढ़ा जा सकता है, इससे आपका हिस्ट्री में नहीं आएगा।

  • सबसे पहले whatsApp ऑन करें।
  • सैटिंग्स में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रीड रीसीट्स बटन पर क्लिक करें।
  • अब सामने दिए टोगल पर क्लिक करें।

2.फाइल मैनेजर के जरिए

 यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर से चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फाइल मैनेजर पर जाना होगा।

फाइल मैनेजर की सैटिंग्स पर जाकर 

  • इंटरनल स्टोरेज>एंड्रॉयड>मीडिया>com. WhatsApp>Media पर जाकर कर सकते हैं।

3.WhatsApp का सीक्रेट मोड

पीसी के WhatsApp चलाने वाले सीक्रेट टैब के जरिए लोग इन कर सकते हैं। WhatsApp की कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर चैक किया जा सकता है।

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर खोलें।
  • Web. WhatsApp.com ओपन करें।
  • स्टेट्स आइकॉन पर क्लिक करें और स्टेट्स को लोड होने दें।
  • अब वाई-फाई बंद कर दें, स्टेट्स को ऑफलाइन देखें।

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप WhatsApp स्टेट्स को देख सकते हैं।