2000 रूपए से भी कम कीमत में ये रहे Remote Ceiling Fan, आज ही ले आए घर- क्यूंकि इससे सस्ता और कहीं नहीं

डेस्क : आज का जमाना काफी आधुनिक हो गया है। ऐसे में लोग अब अपने घरों में आधुनिक तकनीक वाले उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो रिमोट सेंसिंग पर चलते हैं। लोग अब पंखों को भी रिमोट से चलाने लगे हैं। आज हम आपको पांच ऐसे सीलिंग फैंस के बारे में बताने वाले हैं जिनका इतेमाल आप आराम से बैठकर कर सकते हैं। बस रिमोट का बटन दबाएं और पँखा चालु। इन पंखों को रिमोट कंट्रोल फैन कहा जाता है। बता दें की इन पंखों का डिजाइन इतना अच्छा है कि आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा दे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में एक-एक करके।

Atomberg 3 Blade Ceiling Fan : इस सीलिंग फैन की लुक बेहद ही शानदार है। इसकी ब्लेड इतनी लंबी है कि आपको कमरे के हर कोने तक हवा पहुंचाने का काम करेगी। बता दें कि इसके बीच में डबल मोटर लगी है और एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप रात के समय में नाइट लैंप जलाकर सोते हैं तो आप इसमें लगी लाइट को रिमोट की मदद से जलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पंखा 48 वाट की पावर लेता है। इसमें 6 स्पीड का रेगुलेटर काम करता है।

Luminous Smart Ceiling Fan : लुमिनस इस्मार्ट सीलिंग फैन की स्पीड 380 आरपीएम है, बता दें कि यह पंखा 70 वाट पावर लेता है। इस पंखे को एलुमिनियम के धातु से बनाया गया है। बता दें कि इस पंखे को मोस्ट पावरफुल पंखा कहा जाता है, जो किसी भी डिवाइस के साथ अटैच हो जाता है।

Ottomate Sensor Connect Fan : जब यह पंखा हवा देता है तो इसकी एयर डिलीवरी बेहद ही शानदार होती है। इस फैन में कुल मिलाकर 14 स्पीड ऑप्शन दिया गए हैं यदि पावर की बात करें तो यह पंखा 32 वाट की पावर देता है और अनेकों रंग में उपलब्ध है। इस पंखे की खास बात यह है कि यह घर पर उड़ रही मिटटी के बावजूद अपने ऊपर मिट्टी नहीं चढ़ने देता है।

Orient Electric Fan : यह इलेक्ट्रिक फैन एक बेहतरीन फैन है जो 100% कॉपर धातु से बना है। इसके ब्लेड काफी शानदार है और इसका डिज़ाइन लोगों को खूब पसंद आता है। बता दें कि इसकी लुक्स लोगों को हमेशा ही प्रभावित कर ले जाती है। इस पंखे मैं 68 वाट की पावर का इस्तेमाल किया जाता है और यह इनवर्टर के साथ भी बखूबी काम करता है।

OGSMITH Royal Remote Control Ceiling Fan : यह पंखा आपको कम रेट में मिल जाएगा। इस पंखे में सुपर स्पेशल मोटर लगी है। मोटर के दम पर यह बहुत ठंडी हवा देता है साथ ही साथ इसमें आवाज नहीं आती है। इसके तीनों ब्लेड बेहद ही फाइन हैं। पंखे को नाइस फिनिशिंग के साथ तैयार किया गया है। यह पंखा वजन में काफी हल्का है