कड़ाके की सर्दी से बचाएंगे ये डबल बेड इलेक्ट्रिक कंबल, जानें- खासियत : कीमत है आम आदमी के बजट में – देखें Video

डेस्क : सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। आने वाले समय में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में भारत के उत्तर राज्य में लोग अब ठण्ड से ठिठुरना शुरू कर चुकें हैं। आज की बताई हुई जानकारी आपको पूरी सर्दियों में राहत दे सकती है। जैसा की हम जानते हैं की अब तकनीक काफी हद तक विकसित हो चुकी है।

आज हम आपके आगे एक ऐसा कम्बल लेकर आए हुए हैं जो बिजली से चलता है। बता दें कि यहां पर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यदि आप एक आम कंबल के मुकाबले इस कंबल को कंपेयर करेंगे तो आपको बिजली वाला कंबल ज्यादा पसंद आएगा। यहां पर बिजली के जरिए कंबल आपको गर्मी देगा और जैसे ही तापमान अधिक होगा तो अपने आप बिजली कट ऑफ हो जाएगी। यहां पर इस कंबल की कीमत 1699 रुपए है। यह कंबल डबल बेड हीटिंग पोलार्ड बेस्ट ब्लैंकेट के नाम से आता है।

यूएसबी हीटिंग शाल : यहां पर जो शाल हम आपको बता रहे हैं उसमें बड़े स्तर पर हीटिंग पैड लगा हुआ है। इस पैड को उच्च ग्रेड कार्बन फाइबर के जरिया बनाया गया है, जिसमें लंबे समय तक गर्मी बनाए रखने की क्षमता है। इतना ही नहीं इस शाल को आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। अमेज़न वेबसाइट पर इस शाल की कीमत 7950 रूपए है लेकिन ऑफर के साथ यह कंबल आपको 3693 रूपए का पड़ेगा। यह एक हॉनलाइफ नाम की ब्रैंड का प्रोडक्ट है।

Gadgets that will help you beat the winter - BusinessToday

रीको 1500-डब्ल्यू मेटल वॉटर हीटर विसर्जन रॉड : रीको का 1500 वाट वाला मेटल वाटर हीटर यहां पर आपको बेहतरीन तरीके से पानी गरम करके देता है। मीटर के भीतर आपको एक बेहतरीन रॉड मिलती है जो बेहद ही ख़ास है क्योंकि यह रॉड मात्र 1 मिनट में पानी को गर्म करने की क्षमता रखती है। इतना ही नहीं इस गीजर की कीमत आपको अमेजॉन पर मात्र 6915 रूपए मिलती है। यदि आप इस रॉड की गहराई से जांच पड़ताल करेंगे तो आप पाएंगे कि इसमें आपको किसी भी प्रकार से करंट लगने का चांस नहीं होता। साथ ही साथ इसमें बेहतरीन ग्रिप मौजूद है जो आपको हर चीज आसानी से पकड़ने में काम आती है।

Rico 1500-W मेटल वाटर हीटर इमर्शन रॉड, सफेद : Amazon.in: घर और किचन

हैवेल्स एडोनिया आर गीजर : यहां पर आपको जो गीजर मिल रहा है उसकी कीमत 25 लीटर है। साथ ही साथ इस गीजर में आपको एक टच पैनल दिया जा रहा है। इस टच पैनल में पानी का तापमान जब सेट हो जाएगा तो यह पानी आसानी से गर्म हो जाएगा। इस सीजन में अल्ट्राटेक की स्टील रोड लगी हुई है जो एक प्रतिरोध का काम करती है। ऐसे जो व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है उसको करंट लगने का खतरा काफी कम हो जाता है। यह गीजर आधुनिक तकनीक के कारण लंबा चलता है।

Havells Adonia Remote 25 Ltr Water Heater, Capacity: 25-50 litres, | ID: 19845570562