मेक इन इंडिया के तहत Oppo करेगी सहयोग- कहा 2020 तक बना देंगे 10 करोड़ मोबाइल

नई दिल्ली : चीन का इलेक्ट्रॉनिक बाजार हम भारतीयों को शुरू से ही कम दामों में मोबाइल फ़ोन्स और स्मार्ट फ़ोन्स उपलब्ध करवाता है । चीन के गुआंगडोंग प्रान्त की OPPO कंपनी अपने फ़ोन का निर्माण भारत के उत्तर प्रदेश-नोएडा में करती है। यह कंपनी इंडियन क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग को भी प्रायोजक कर चुकी है। चीन की इस दिग्गज कंपनी ने भारत मे अपने पांव कसकर जमा रखें है। अब इस कंपनी का मकसद है कि वह भारत के मेक इन इंडिया के तहत नई रणनीतियां स्थापित करके स्टार्टअप को सहयोग करे जिससे भारत केंद्रित नवप्रवर्तन आ सके। इस कंपनी ने यह दावा करके कहा है कि 2020 के अंत तक 10 करोड़ स्मार्टफोन का निर्माण करा जाएगा वह भी स्थानीय स्तर पर।

भारत मे जिस गति के साथ प्रौद्योगिक चक्र में तेज़ी आ रही है उस गति से विश्वस्तरीय स्तर पर ओप्पो उत्पादन करना चाहती है। ओप्पो यहां पर अपनी रेंज जो निकालेगी स्मार्ट फोनों की वह निर्भर करेंगे 5G तकनीक पर और साथ साथ सहारा लिया जाएगा IOT का यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स का। ओप्पो कंपनी के शोध एवं विकास कर्ता तस्लीम आरिफ ने कहा है कि जहां तक 5G की बात करें तो भारत मे अनेकों उल्लेखनीय बाजार हैं जहां भर भर के मौके उपलब्ध है। और इस देश की नई राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीती ने देश की उद्योगीकरण को एक नई राह दे रखी है। इसमें अगली पीढ़ी का डिजिटल तरीके से आगे बढ़ना तय है।