Oppo Reno 10 Series : भारत में जल्द लांच होगा Oppo Reno 10 Series, 64MP कैमरा और बैटरी दोनों दमदार, जानें फीचर्स

OPPO Reno 10 Series को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है तथा इसके साथ ही अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर भी चर्चा हो रही है। बीआईएस इंडिया की वेबसाइट पर OPPO Reno 10 Pro तथा Oppo Reno 10 Pro+5G को देखा गया है।

OPPO Reno 10 Series के फीचर्स

भारत में विदेश कंपनी के स्मार्टफोन की किसी भी चीज को लांच होने से पहले बीआईएस इंडिया ( BIS India) की मंजूरी लेनी होती है तथा हाल ही में बीआईएस इंडिया की वेबसाइट पर ओप्पो रेनो टेन सीरीज के दो स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 10 प्रो ( oppo Reno 10 Pro) तथा ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस 5G ( OPPO Reno 10 Pro+ 5G) को देखा गया है और इसके साथ ही इस मोबाइल फोन की सीरीज के फीचर्स की चर्चा हो रही है। ‌ हालांकि भारत में अभी ओप्पो की इस सीरीज को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्दी लॉन्च हो सकता है। ‌

ओप्पो रेनो सीरीज में निम्नलिखित फीचर्स शामिल होंगे-:

  • ओप्पो रेनो 10 सीरीज में 120Hz Refresh Rate के साथ 6.7 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। ‌
  • कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो ओप्पो की नई सीरीज में 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 89, 8 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 355 अल्ट्रा वाइड कैमरा, 64 मेगापिक्सल Periscope Lens, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा को शामिल किया गया है। ‌

इन खास फीचर्स के साथ जल्द ही टेक्नोलॉजी के बाजार में Oppo Reno 10 Series को लांच किया जाएगा तथा ओप्पो की सीरीज को पहले से इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के बीच अभी से ओप्पो रेनो 10 सीरीज के लॉन्च की उत्सुकता को देखा जा सकता है और यह सीरीज पहले से कई अच्छी फीचर्स लेकर आ रही है। ‌