अब बिना इंटरनेट और पिन के भेज सकेंगे पैसा? जानिए – UPI Lite क्या है..

डेस्क : UPI की सहायता से भुगतान आज के समय में हर कोई व्यक्ति कर रहा हैं। इससे भुगतान करना सबसे आसान हैं और सबसे तेज भी हैं। 20 सितंबर 2022 को इसको ध्यान में रखते हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई लाइट को लॉन्च किया हैं। यूपीआई लाइट क्या हैं। आप सोच रहे होंगे तो फिर चलिए जानते हैं।

UPI Lite क्या हैं : इस UPI Lite की सहायता से यूजर्स बिना पिन के इस्तेमाल किए 200 रु तक की छोटे भुगतान की अनुमति देगा। अभी सिर्फ वॉलेट से डेबिट की इजाजत हैं। रिफंड के सहित UPI Lite के सभी क्रेडिट है। वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में जायेंगे। यूपीआई लाइट जो हैं। वो ऑन डिवाइस वॉलेट सुविधा हैं। इसलिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। ये फीचर हैं न कमाल।

UPI Lite का उपयोग कौन कर सकता हैं : NPCI के मुताबिक, जो यूपीआई लाइट फीचर हैं उसको भीम ऐप पर इनेबल कर दिया गया हैं। वर्तमान की बात करें तो आठ बैंक हैं। जो यूपीआई लाइट फीचर के साथ लाइव हैं। जिनमें एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनपीसीआई बैंक इनमे शामिल हैं।

यूजर्स को क्या होगा लाभ UPI Lite से : NPCI के मुताबिक, यूजर्स को यूपीआई लाइट फास्ट और आसानी से कम पैसे के लिए लेनदेन के लिए सुविधाजनक समाधान प्रदान करेगा। अब यूजर्स को कैश रखने और कैश खोने की कोई चिंता नहीं सताने वाली हैं। इसके साथ ही यूजर्स को शानदार ऑफर्स और गिफ्ट्स मिलेंगे।

याद रखने योग्य मुख्य बिंदु यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करते व्यक्त: टॉप-अप को छोड़कर, यूपीआई लाइट ट्रांजेक्शन, आपके बैंक खाता स्टेटमेंट या पासबुक में शो नहीं होंगे। एनपीसीआई के मुताबिक, कस्टमर्स को दिन के दौरान बैंक से किए गए यूपीआई लाइट लेनदेन के इतिहास के साथ प्रतिदिन एक एसएमएस प्राप्त होगा।