भारी-भरकम बिजली बिल की चिंता खत्म! अब आधे से भी कम आएगा बिल! बस फिट कर दें ये डिवाइस..

डेस्क : अगस्त महीने में भी गर्मी चरम पर है। लोग इस गर्मी में परेशान हैं। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसमें से सबसे प्रचलित साधन AC है, जिसके हवा से लोग चैन की नींद गर्मी में सो पाते हैं। लेकिन ऐसी घर में रहने के बावजूद इससे चलाने की हिम्मत नहीं होती है। इसके पीछे का कारण है बिजली के बिल का अधिक आना। जी हां अब बिजली का बिल लोगों के लिए सर दर्द के बराबर है। ऐसे में लोग करें तो करें क्या गर्मी है तो AC चलाना ही पड़ेगा। लेकिन अब घबराने की बात नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसे डिवाइस की जानकारी लेकर आए हैं जिससे AC में लगा लेने के बाद बिजली का बिल काफी कम आएगा।

इन दिनों एसी पावर सेवर डिवाइस (AC Power Saver Device) मार्केट में काफी चल रहा है। इसके इस्तेमाल से आपका बिजली बिल काम आएगा। इस डिवाइस को आप आसानी से अपनी ऐसी में फिट कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद आपको AC चलाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। यह डिवाइस बिजली की खपत को कम करने में मदद करता है।

Proelectra MDP08 डिवाइस : Proelectra MDP08 एक ऐसा डिवाइस है, जो आपके बिजली के बिल को कम करेगा। इस डिवाइस को आप अपने घर ऑफिस में लगे AC में फिट कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ऐमेज़ॉन पर 2200 रुपए है, लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ महज 850 रूपये में दिया जा रहा है। बता दें कि इसपर पर अभी 61% डिस्काउंट मिल रहा है।

Dynamic AC Power Saver Device डिवाइस : अब बात करते हैं Dynamic AC Power Saver Device की। इस डिवाइस को आप किसी इंजीनियर की सहायता से अपने AC में फिट करवा लें। यह डिवाइस इतना शानदार है कि इसे अपनी ऐसी में फिट करने पर आपको 10 से 40 फ़ीसदी बिजली बिल कम देखने को मिलेगा। हालांकि यह डिवाइस थोड़ी महंगी है। इसकी कीमत 7800 रूपये है।