अब पावरबैंक से Laptop होगा चार्ज – कीमत बस इतनी सी..

डेस्क : पावरबैंक आजकल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा हो गया है. दरअसल अक्सर सफर के दौरान या फिर आउटडोर में ज्यादा समय बिताने की वजह से फोन भी डिस्चार्ज हो जाता है और आपको पावर सोर्स नहीं मिलता है तो यही पावर बैंक आपके काम भी आता है. लेकिन अब आप लैपटॉप को भी अपने पावरबैंक से चार्ज कर सकते हैं. अगर आपको लग रहा है कि नॉर्मल पावरबैंक से ऐसा किया जा सकता है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि नॉर्मल पावरबैंक की तरह ही अब बाजार में लैपटॉप के लिए स्पेशल पावरबैंक भी आ चुके हैं जो बेहद दमदार होते हैं.

पावर बैंक कौन सा हैं?

जिस पावर बैंक के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम Ambrane Lithium Polymer Stylo Max 50000mAh Power Bank है. यह पावर बैंक 50000mAh की क्षमता का है और इतना दमदार है कि आप इससे आसानी से अपना लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं. यह आम पावर बैंक से थोड़ा बड़ा जरूर है लेकिन आपके बड़े काम भी आ सकता है खास तौर से उस दौरान जब आप कही सफर कर रहें हों और आपको लैपटॉप चार्ज करने की जरूरत पड़ जाए.

क्या है इसकी खासियत और कितनी है कीमत

अगर खासियत की बात जी जाए तो यह एक दमदार डिवाइस है और 20 वाट की पावर डिलीवर करता है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ऐसे में डिवाइस को घंटे तक लगाए रखने की जरूरत नहीं है. स्मार्टफोन्स तो कुछ ही मिनटों में इस पावरबैंक की मदत से चार्ज हो जाते हैं लेकिन लैपटॉप को थोड़ा समय जरूर लग ही जाता है. इसमें आपको USB or Type-C port मिल जाता है साथ ही यह फास्ट चार्जिंग केबल भी सपोर्ट करता है. इसमें Lithium-Polymer बैटरी लगी है जो 50,000mAh तक कि क्षमता है.