अब 50 करोड़ हो जाएंगे Jio के यूजर्स- VI और Airtel की लटिया डूबी, जानें – किस स्थिति में है….

Jio : रिलायंस जियो के ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं। भविष्य में यूजर्स की संख्या किस हद तक बढ़ेगी इसका अंदाजा आप ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट से लगा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा है कि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 2026 तक 50 करोड़ होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिलायंस जियो का मार्केट शेयर भी बढ़कर 48 के करीब पहुंच सकता है। % और राजस्व का हिस्सा लगभग 47% हो सकता है। यह आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा है।

उपयोगकर्ताओं की वर्तमान संख्या : मौजूदा की बात करें तो रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 43 करोड़ 30 लाख है। ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट को सच साबित करने और 50 करोड़ तक पहुंचने के लिए रिलायंस जियो को अगले 3 साल में करीब 6 करोड़ 70 लाख नए ग्राहक जोड़ने होंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल मोबाइल टैरिफ में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। बर्नस्टीन ने संभावना जताई है कि 5जी जियो के लिए रेवेन्यू के नए रास्ते खोलेगा और इस वजह से कंपनी की ग्रोथ अच्छी होगी।

VI खराब हो जाएगा : ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन की रिपोर्ट में VI के लिए बुरी खबर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले सालों में VI की हालत और भी खराब होगी. FY2026 तक, VI की बाजार हिस्सेदारी 5 प्रतिशत अंक घट कर 17% तक पहुंच जाएगी। Vi का रेवेन्यू शेयर भी गिरकर 13% रह जाएगा। इसके अलावा भारती एयरटेल के मार्केट शेयर में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वोडा-आइडिया को हुए नुकसान का सीधा फायदा जियो को होगा।