Google Map में आया नया फीचर- अब ATM-रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल ढूंढना होगा आसान, जानें –

गूगल मैप्स को बेहतर बनाने के लिए कंपनी जल्द ही इसमें नए फीचर्स को शामिल करने वाली है और सर्च को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। बुधवार को सर्च बेस्ड इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने बताया कि उसकी योजना यूजर्स को आसपास की दुनिया से बेहतर तरीके से परिचित कराने की है।

इस नए फीचर के तहत यूजर्स जल्द ही नेबरहुड के सर्च रिजल्ट में वाइब और विजुअल फॉरवर्ड दिखाने वाले हैं। वाइब पहले से ही गूगल सर्च फीचर में मौजूद है, जिसका नाम मेरे इर्द-गिर्द रखा गया है। इसका मकसद यूजर्स को यूजर्स के आसपास की लोकप्रिय जगहों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही आसपास के रेस्टोरेंट की रियल टाइम जानकारी दी गई है। इसके साथ ही आप मेनू और भीड़ के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विजुअल फॉरवर्ड के रूप में देखी जाने वाली विशेषताएं : गूगल के एक और फीचर का नाम है विजुअल फॉरवर्ड, जो सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा। इस फीचर के तहत जब भी यूजर्स कोई कंटेंट सर्च करेंगे तो वह विजुअल फील के साथ सर्च टर्म में दिखाई देगा। यह यात्रा करने और किसी भी गंतव्य को खोजने में मदद कर सकता है।

इसमें यूजर्स को तस्वीरें दिखाई देंगी, जो इंस्टाग्राम पर देखी गई फोटो स्टोरीज जैसी हो सकती हैं। अगर आप किसी भी डेस्टिनेशन के बारे में सर्च करेंगे तो यूजर्स को रिलेटेड लिंक्स और ट्रैवल साइट्स भी नजर आएंगी, ध्यान रहे कि उसके साथ लिंक्स भी नजर आएंगे।

Google IO में दी गई जानकारी : Google ने इस फीचर को पहली बार अपने सालाना इवेंट IO के दौरान पेश किया है। नए फीचर्स के तहत यूजर्स को 3डी व्यू भी दिखाया जाएगा। गूगल के इमर्सिव व्यू की मदद से आप किसी भी लोकेशन, ट्रैफिक और किसी भी बिल्डिंग का मौसम का नजारा भी देख सकते हैं।